गडकरी से मिले तेजस्वी केंद्रीय मंत्री ने परियोजनों पर दी सहमति केंद्र-राज्य में हो बेहतर समन्वय : तेजस्वीअंजनी कुमार सिंहनयी दिल्ली : उपमुख्यमंत्री व पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान राज्य की लंबित परियोजनाओं, राष्ट्रीय राजमार्ग को दुरुस्त किये जाने, महात्मा गांधी सेतु की अनुमानित लागत पर पुननिर्माण कार्य की स्वीकृति, स्टेट हाइवे को राष्ट्रीय हाइवे में परिविर्तत करने, नेशनल हाइवे ऑथरिटी द्वारा तय की गयी भूमि अधिग्रहण की देय राशि को बढ़ाने सहित राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत में खर्च हुई राज्य सरकार की राशि की मांग सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई.उपमुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को लंबित परियोजनाओं से लेकर चालू परियोजनाओं के विषय में विस्तार से बताया. गडकरी ने भी राज्य के विकास में पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया. कुछ परियोजनाओं पर सहमति बनी, तो कुछ पर विस्तृत रिपोर्ट देने का भी आग्रह किया गया. उपमुख्यमंत्री ने 2800 करोड रुपये की अनुमानित लागत पर महात्मा गांधी सेतु के पुननिर्माण कार्य को इसी वित्तीय वर्ष में स्वीकृति देने, प्रधानमंत्री द्वारा घोषित महात्मा गांधी सेतु के समानांतर एक अन्य पुल, साहेबगंज-मनिहारी के बीच गंगा नदी पर, फुलौत-बिहपुर के बीच कोसी नदी पर एवं सोन नदी पर पुल के निर्माण कार्य की डीपीआर प्राथमिकता के आधार पर बनवा कर परियोजना की स्वीकृति एवं निधि का आवंटन करने की मांग की. 54 उच्च राज्य पथों को राष्ट्रीय राजमार्ग में बदलने, अपग्रेडेशन के लिए राष्ट्रीय उच्च पथ को दी जानेवाली वार्षिक आवंटन को 600 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 4000 हजार करोड़ रुपये तक किये जाने की मांग की. जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार द्वारा एनएच के मरम्मत में खर्च की गयी 970 करोड रुपये को छोड़ कर बाकी सभी परियोजनाओं पर केंद्रीय मंत्री ने अपनी सहमति जतायी है. बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं सकारात्मक सोच के साथ यहां आया हूं. हमारी कई जायज मांगें हैं, जिनके बारे में प्रधानमंत्री जी ने भी घोषणा की है. उन सभी परियोजनाओं पर सकारात्मक बात हुई है. केंद्रीय मंत्री ने उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया है. महात्मा गांधी सेतु के पुनिर्नमाण कार्य सहित कुछ सड़कों की स्थिति काफी खराब है, जिसे अपग्रेड करने की जरूरत है. अपग्रेडेशन के लिए 54 रोड दिये हैं, जिनमें पांच प्राथमिकता में हैं. किसी भी शहर से पटना की कनेक्टिविटी पांच घंटे की हो. हम चाहते हैं कि केंद्र और राज्य के बीच बेहतर समन्वय हो. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने महागंठबंधन को जनादेश दिया है और देश की जनता ने भाजपा को जनादेश दिया है. दोनों को जनादेश काम करने के लिए मिला है, न कि किसी तरह के अहंकार और राजनीति के लिए. इसीलिए हमलोगों का प्रयास है कि बिहार का तेज गति से विकास हो. जितनी भी लंबित परियोजनाएं है, उसे समय से पूरा किया जा सके. केंद्र और राज्य सरकार की जनता के प्रति जबावदेही है कि राजनीति से अलग होकर विकास का साथ मिल कर करे.राज्य में कानून का शासन कायम रहेगा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य में कानून-व्यवस्था से संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि कोई बख्शा नहीं जायेगा. अपराधी छवि का कोई भी व्यक्ति यदि गलत काम करेगा, तो उसे परिणाम भुगतना पड़ेगा. बिहार में काेई गुंंडागर्दी नहीं चलेगी. नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ने भी इसी तरह की बात कही है. तेजस्वी ने कहा कि कानून-व्यवस्था के मामले में व्यक्ति और पद नहीं देखा जायेगा. चाहे जो भी हो, उसके खिलाफ कड़ी-से-कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जरूरत पड़ेगी तो हमलोग कैंप करके काम करायेंगे. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने क्या कार्रवाई की है, इसे भी देखने की जरूरत है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह की घटना को ज्यादा प्रचार कर भाजपा के लोग बिहार को पीछे धकेलने में लगे हैं. वे भय का वातावरण बना रहे हैं. झूठा प्रचार कर रहे हैं. भाजपा बिहार के बाहर के लोगों को डराने का काम नहीं करें. बिहार के विकास में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की भागीदारी जरूरी है. हमलोगों व्यक्तिगत रूप से भी ऐसी घटना को देख रहे हैं. हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि इस तरह की घटना सिर्फ बिहार में ही हुई है. हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब की क्या स्थिति है? क्राइम ग्राफ में बिहार का स्थान कौन-सा है, यह भी देख लें. इसीलिए ऐसे विषयों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. हमलोग सकारात्मक सोच के हैं. जनता की अपेक्षा है, इसलिए विकास के काम में सभी साथ दें. उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में कानून का शासन कायम रहेगा.
BREAKING NEWS
गडकरी से मिले तेजस्वी
गडकरी से मिले तेजस्वी केंद्रीय मंत्री ने परियोजनों पर दी सहमति केंद्र-राज्य में हो बेहतर समन्वय : तेजस्वीअंजनी कुमार सिंहनयी दिल्ली : उपमुख्यमंत्री व पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान राज्य की लंबित परियोजनाओं, राष्ट्रीय राजमार्ग को दुरुस्त किये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement