गोपालगंज : एनएच 28 के निर्माण कार्य में लगे आठ मजदूरों को डंपर ने कुचल दिया, जिससे मौके पर एक मजदूर की मौत हो गयी, जबकि सात लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. हादसा सोमवार की सुबह नगर थाने के चैनपट्टी गांव के पास हुई.
मृतक मजदूर बिहार के भोजपुर जिले के निवासी शिवनाथ तुरहा का पुत्र हरेंद्र तुरहा था. घायल अन्य मजदूर भी भोजपुर जिले के पीरो थाना के नगरहा गांव के प्रेमचंद्र सिंह, देवप्रकाश, अमित कुमार, विनोद राम, शिव गोधन, सुगेत प्रसाद शामिल हैं. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. एनएच 28 के निर्माण कार्य में लगी एजेंसी पुंज लैंड कंपनी में काम करने के लिए पिकअप वैन से चौपपट्टी स्थित बेस कैंप पर जा रहे थे,
तभी तेज रफ्तार में आ रही डंपर ने कुचल दिया. घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मृतक मजदूर के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. वहीं दूसरी तरफ घायल मजदूरों का इलाज इमरजेंसी वार्ड में कराया जा रहा है. कंपनी के अधिकारियों ने भी घायल मजदूरों का हाल जानने के बाद हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. उधर, हादसे के बाद डंपर की तलाश की जा रही है. चालक फरार हो गया.