23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव से आजिज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जलजमाव से आजिज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन आक्रोशितों ने चार घंटे तक सड़क जाम कर यातायात किया बाधित अधिकारियों पर लगाया मनमानी का आरोप, फूटा गुस्सा फोटो नं-19संवाददाता, गोपालगंजप्रखंड के पुरानी बाजार मोड़ पर कचरे व जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने करीब चार घंटे तक […]

जलजमाव से आजिज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन आक्रोशितों ने चार घंटे तक सड़क जाम कर यातायात किया बाधित अधिकारियों पर लगाया मनमानी का आरोप, फूटा गुस्सा फोटो नं-19संवाददाता, गोपालगंजप्रखंड के पुरानी बाजार मोड़ पर कचरे व जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने करीब चार घंटे तक यातायात बाधित रखा व अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाये. आक्रोशितों का कहना था कि लोगों के द्वारा सड़क पर ही नाली का पानी बहाया जाता है. जगह रहने के बावजूद प्रशासन नाला का निर्माण नहीं करा रहा है. दूसरी तरफ प्रखंड, थाना,अंचल के सभी आलाधिकारी इस रास्ते से गुजरते हैं. लेकिन, किसी भी अधिकारी को ग्रामीणों की समस्याओं पर ध्यान देने की फुरसत नहीं है. जलजमाव से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को हो रही है. रोज यहां छात्र गंदे पानी व कचरे में गिर कर घायल हो जाते हैं. कई बार वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी है. लेकिन, अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है. शिक्षक अशोक गुप्ता के समझाने -बुझाने पर ग्रामीण शांत हुए. प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से पप्पू सोनी, रत्नेश कुमार, जितेंद्र कुमार आदि शामिल रहे. क्या कहते हैं अधिकारी जल्द ही पुलिया का निर्माण कर जलनिकासी का उचित प्रबंध किया जयेगा. जिससे जलजमाव की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी.राजेश कुमार, सीओ, मांझा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें