18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उरमा और सिरिया खदान से मिलेगा बिहार को 263 मिलियन टन कोयला

उरमा और सिरिया खदान से मिलेगा बिहार को 263 मिलियन टन कोयला उरमा पहाड़ी टोला कोल ब्लॉक के कोयले की शत-प्रतिशत खपत बिहार के पावर प्लांटों में होगी 37. 5 प्रतिशत ही उरमा पहाड़ी टोला कोल ब्लॉक का कोयला बिहार के हिस्से में आयेगासिरिया कोयाटाड़ कोल ब्लॉक का शत-प्रतिशत कोयला बिहार को मिलेगा खान-भूतत्व विभाग […]

उरमा और सिरिया खदान से मिलेगा बिहार को 263 मिलियन टन कोयला उरमा पहाड़ी टोला कोल ब्लॉक के कोयले की शत-प्रतिशत खपत बिहार के पावर प्लांटों में होगी 37. 5 प्रतिशत ही उरमा पहाड़ी टोला कोल ब्लॉक का कोयला बिहार के हिस्से में आयेगासिरिया कोयाटाड़ कोल ब्लॉक का शत-प्रतिशत कोयला बिहार को मिलेगा खान-भूतत्व विभाग खुद विकसित करेगा सिरिया ब्लॉक को, कोलिवरी लिमिटेड का होगा गठनसंवाददाता, पटना झारखंड-बिहार बंटवारे के बाद सूबे में कोयला संकट लगातार बढ़ रहा है. कोयला संकट का हाल यह है कि बिहार के पावर प्लांटों तक में इसके लाले पड़ गये हैं. सरकार ने घर-घर बिजली पहुंचाने का जो लक्ष्य तय किया है, उस पर संकट के बादल मंडराने लगे थे, किंतु अब यह संकट समाप्त हो रहा है. बिहार को झारखंड के दो कोयला खदानों क्रमश: उरमा पहाड़ी टोला और सिरिया कोयाटाड़ कोल ब्लॉक से कोयल मिलने के रास्ता साफ हो गया है. बिहार को पहले चरण में उरमा पहाड़ी टोला से 263 मिलियन टन कोयला मिलेगा. उरमा पहाड़ी टोला कोल ब्लॉक से मिलने वाले कोयले की शत-प्रतिशत खपत बिहार के नवी नगर, पीरपैंती, कटिहार, मुजफ्फरपुर और बरौनी पावर थर्मलों मे ही होगा. उरमा पहाड़ी टोला कोल ब्लॉक से सालाना 700 मिलियन टन कोयला निकलने की उम्मीद है. उत्पादित कोयले का 37. 5 प्रतिशत ही बिहार के हिस्से में आयेगा. उरमा पहाड़ी टोला कोल ब्लॉक को विकसित करने के लिए झारखंड कोयला मंत्रालय तो काम कर ही रहा है, खान-भूतत्व विभाग, बिहार भी अलग से काम करेगा. खान-भूतत्व विभाग, बिहार वहां जल्द ही एमडीओं की प्रतिनुयुक्ति करने जा रहा है. उरमा पहाड़ी टोला कोल ब्लॉक से उत्पादित कोयले की खपत सिर्फ पावर प्लांटों में ही किये जाने के निर्णय से सूबे के अन्य छोटे-बड़े उद्योगों व कॉमर्शियल व डोमेस्टिक कार्यों में उपयोग के लिए कोयले का जुगाड़ करने को ले कर खान-भूतत्व विभाग, बिहार की चिंता बढ़ी हुई थी. झारखंड में बिहार के लिए कोयला खनन के लिए सिरिया कोयाटांड़ कोल ब्लॉक का आवंटन भी कर दिया गया है. बिहार राज्य खनिज विकास निगम को सिरिया कोल ब्लॉक आवंटन का पत्र मिल गया है. सिरिया कोयाटांड़ कोल ब्लॉक में झारखंड की कोई सहभागिता नहीं होगी. इस ब्लॉक को खान-भूतत्व विभाग, बिहार खुद विकसित करेगा. कोल ब्लॉक को विकसित करने के लिए विभाग ने कोलिवरी लिमिटेड का शीघ्र ही गठन करने का निर्णय लिया है. सिरिया कोयाटांड़ कोल ब्लॉक से उत्पादित कोयले की आपूर्ति बिहार के कॉमर्सियल और डोमेस्टिक उद्योगों के अलावा सामान्य उपभोक्ताओं के बीच की जायेगी. सिरिया कोयाटांड़ कोल ब्लॉक में उत्खनन का काम फरवरी-मार्च, 2015 से शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें