15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव में 700 मतदाताओं पर एक बूथ

पंचायत चुनाव में 700 मतदाताओं पर एक बूथ 27 जनवरी को बूथों की सूची का प्रारूप प्रकाशन दो किमी के अंदर बनाये जायेंगे मतदान केंद्र, भवन नहीं रहने पर बनेंगे चलंत बूथसंवाददाता,पटनाराज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव 2016 के लिए बूथों की स्थापना का गाइड लाइन जारी कर दी है. इस बार के चुनाव में […]

पंचायत चुनाव में 700 मतदाताओं पर एक बूथ 27 जनवरी को बूथों की सूची का प्रारूप प्रकाशन दो किमी के अंदर बनाये जायेंगे मतदान केंद्र, भवन नहीं रहने पर बनेंगे चलंत बूथसंवाददाता,पटनाराज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव 2016 के लिए बूथों की स्थापना का गाइड लाइन जारी कर दी है. इस बार के चुनाव में सात सौ मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र होगा. एक मतदान केंद्र पर सात सौ से अधिक मतदाताओं की संख्या पर सहायक मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. राज्य आयोग ने इसके लिए सभी जिलाधिकारियों के भेजे गये पत्र में मतदान केंद्रों की सूची के प्रकाशन की तिथि का कार्यक्रम दे दिया है. बूथों की सूची के प्रारूप का प्रकाशन 27 जनवरी 2016 से पांच फरवरी 2016 तक करने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान ही मतदाताओं से दावे-आपत्तियों को प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है. आयोग ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि बूथों के गठन में मतदाताओं की संख्या का ध्यान रखा जाना आवश्यक है. एक बूथ पर अधिकतम 700 मतदाताओं की संख्या होगी. 701-1000 तक मतदातओं के लिए अतिरिक्त या सहायक बूथ की स्थापना की जानी चाहिए. यह संख्या इसलिए निर्धारित की गयी है कि एक मतदाता को छह मतपत्रों (बैलेट) के द्वारा छह प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करना है. एक मतदाता वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पंच व सरपंच के लिए मतदान करेगा. इसमे अधिक समय खर्च होता है. आयोग ने जिलों को कहा है कि बूथों के चयम में यह ध्यान रखा जायेगा कि ग्राम पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र में सरकारी, अर्द्ध सरकारी या सार्वजनिक भवन उपलब्ध रहने पर उसी में बूथों की स्थापना की जाये. आगर सरकारी भवन नहीं हो तो सरकारी भूमि पर विकल्प के रूप में चलंत मतदान केंद्र की स्थापना की जाये. किसी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्र की स्थापना किसी कारण से बिल्कुल संभव नहीं है तो ऐसी स्थिति में उससे सटे हुए उसी पंचायत के सीमा के अंदर दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में भी बूथ बनाया जा सकता है. बूथों की स्थापना करते समय यह भी ध्यान रखा जाये कि किसी भी मतदाता को दो किलोमीटर से अधिक दूरी तय करनी नहीं पड़े. एक भवन में अधिकतम चार मतदान केंद्र स्थापित किये जा सकते है. वर्ष 2011 के पंचायत आम निर्वाचन में एक लाख 17 हजार 351 बूथों की स्थापना की गयी थी. पंचायत आम चुनाव 2016 में आयोग का मानना है कि नये चुनाव में हर निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या में 15-20 फीसदी का वृद्धि हो सकती है. मतदान केंद्रों की सूची की तैयारी से संबंधित कार्यक्रम27 जनवरी – पांच फरवरी 2016- मतदान केंद्रों की सूची का प्रारुप प्रकाशन व दावा-आपत्ति प्राप्त करना27 जनवरी – आठ फरवरी – आपत्तियों का निष्पादन09-20 फरवरी 2016 – बूथों की सूची पर आयोग का अनुमोदन22 फरवरी 2016 – आयोग द्वारा अनुमोदित बूथों की अंतिम अंतिम सूची का प्रकाशन24 फरवरी 2016 – बूथों की सूची का मुद्रण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें