बैंकिंग सुविधाएं लोगों तक पहुंचाने की हर कोशिश करें एडीएम- सभी जिलों के बैंकिंग एडीएम को वित्त विभाग ने बताया उनका दायित्व, वित्त मंत्री ने दिये निर्देश- केसीसी और स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को गति देने, सीडी रेसियो सुधारने समेत अन्य बातों पर कहा फोकस करने कोसंवाददाता, पटनाराज्य में सभी बैंकिंग सुविधाओं और कार्यप्रणाली की जिला स्तर पर मॉनीटरिंग करने के लिए सभी जिलों में एक-एक एडीएम (बैंकिंग) नियुक्त किये गये हैं. परंतु अधिकांश एडीएम को इस बात की जानकारी ही नहीं है कि उन्हें बैंकिंग सेवाओं की किस तरह से मॉनीटरिंग करनी और किन योजनाओं पर फोकस किया जाये, इन बातों के मद्देनजर बुधवार को मुख्य सचिवालय सभागार में सभी राज्यों के एडीएम (बैंकिंग) की कार्यशाला आयोजित की गयी. इसका उद्घाटन वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने किया. उन्होंने सभी एडीएम से कहा कि आम लोगों तक आसानी से बैंकिंग सुविधाएं पहुंच सके, इसका खासतौर से ध्यान रखने की जरूरत है. लोगों तक बैंकिंग सुविधाएं आसानी से पहुंच सके और बैंक आम लोगों के लिए हर तरह से सहायक साबित हो, इसकी हर संभव कोशिश एडीएम (बैंकिंग) करें. अपने-अपने जिलों में लीड बैंकों के कार्यकलापों की सतत मॉनीटरिंग की जाये. उन्होंने कहा कि प्रत्येक महीने सभी जिलों में होनेवाली जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक में तमाम बातों की सख्ती से मॉनीटरिंग करें. जो बैंक सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में रुचि नहीं ले रहे या जिनका परफॉरमेंस खराब है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. जो बैंक सरकारी योजनाओं के रुपये जमा करने के बाद भी इनके क्रियान्वयन में रुचि नहीं ले रहे, उन पर खासतौर से नजर रखें. वित्तीय समावेश के तहत ज्यादा-से-ज्यादा बसावटों तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने के लिए बैंकों की अधिक से अधिक शाखाएं खुलवाने के लिए कहा गया. इसके लिए बैंकों को हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराने को कहा गया.स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर फोकस करने का निर्देशवित्त विभाग ने सभी एडीएम (बैंकिंग) को अपने-अपने जिलों में शिक्षा ऋण, केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड), स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड समेत ऐसी सभी योजनाओं के क्रियान्वयन पर खासतौर से ध्यान रखने को कहा गया. इन सुविधाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण जनता को मिल सके, इस पर खासतौर से फोकस करने को कहा गया है. बैंकों का सीडी रेसियो में सुधार और बैंकों के डूबे हुए पैसे की उगाही करने पर भी विशेष प्रयास करने को कहा गया. बैंकों के डूबे रुपये की उगाही के लिए सभी एडीएम को खासतौर से मदद करने का निर्देश दिया गया. वित्त विभाग ने इसके लिए तमाम उपायों से सभी एडीएम को अवगत कराया. एनबीएफसी पर नजर रखने को भी कहासभी एडीएम को अपने-अपने जिले में चलने वाली एनबीएफसी या चिट फंड कंपनी के कार्यकलापों पर भी नजर रखने को कहा गया है. इन कंपनियों की स्थिति और इसकी समुचित जानकारी भी लेकर रखने को कहा गया है. जो चिटफंड कंपनी फर्जी या गलत नियमों के तहत चल रही है, इस पर कार्रवाई करने को कहा गया. इसके लिए स्थानीय पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई से भी मदद लेने की बात कही गयी. इस कार्यशाला में वित्त विभाग के प्रधान सचिव रवि मित्तल, सचिव राहुल सिंह, सचिव (संसाधन) एचआर श्रीनिवास के अलावा आरबीआइ, सेबी, इओयू समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बैंकिंग सुविधाएं लोगों तक पहुंचाने की हर कोशिश करें एडीएम
बैंकिंग सुविधाएं लोगों तक पहुंचाने की हर कोशिश करें एडीएम- सभी जिलों के बैंकिंग एडीएम को वित्त विभाग ने बताया उनका दायित्व, वित्त मंत्री ने दिये निर्देश- केसीसी और स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को गति देने, सीडी रेसियो सुधारने समेत अन्य बातों पर कहा फोकस करने कोसंवाददाता, पटनाराज्य में सभी बैंकिंग सुविधाओं और कार्यप्रणाली की जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement