हथुआ की पंचायतों में बिछने लगी चुनावी बिसात हथुआ. हथुआ प्रखंड की 22 पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की बिसात बिछने लगी है. पंचायत चुनाव में हालांकि अभी छह महीने का समय है. लेकिन, संभावित प्रत्याशियों ने अभी से वर्क आउट करना शुरू कर दिया है. सर्वाधिक मारामारी मुखिया पद को लेकर होने की संभावना है. मुखिया पद को लेकर जबर्दस्त क्रेज गांव-गांव के प्रभावी व संपन्न लोगों के बीच देखा जा रहा है. कई लोग जो आरक्षण के तहत खुद चुनाव नहीं लड़ सकते हैं, वे प्रत्याशी खड़ा करने की तैयारी में हैं. कई पंचायतों में मुखिया व बीडीसी पद को लेकर आपस में सामंजस्य भी बैठाने की की तैयारी चल रही है. मतलब की मुखिया व बीडीसी सदस्य प्रत्याशी अपने प्रभाव से एक दूसरे को अपना वोट ट्रांसफर करायेंगे, ताकि एक गुट के दोनों सीट कन्फर्म हो जाये. इसके अलावा वार्ड सदस्य, पंच, सरपंच, जिला पार्षद आदि पदों के लिए भी उम्मीदवार अभी से तैयारी में लग गये हैं. प्रखंड की लगभग एक दर्जन पंचायतों में तो मुखिया पद के लिए 20 के करीब उम्मीदवारों के नाम सामने आ रहे हैं. कई पंचायतों के मुखिया को अपनी सीट बचाये रखना बड़ी चुनौती होगी. पिछले चुनाव में मुखिया के विश्वस्त सहयोगी रहनेवाले कई महत्वाकांक्षी लोग इस बार खुद चुनाव मैदान में खड़े होने की तैयारी में हैं. इसको लेकर प्रत्याशी अब अलग ढंग से रणनीति तैयार करने में लगे हैं. पिछले चुनाव की तुलना में इस चुुनाव में अधिक धन-बल के प्रयोग होने की संभावना नजर आ रही है.
BREAKING NEWS
हथुआ की पंचायतों में बिछने लगी चुनावी बिसात
हथुआ की पंचायतों में बिछने लगी चुनावी बिसात हथुआ. हथुआ प्रखंड की 22 पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की बिसात बिछने लगी है. पंचायत चुनाव में हालांकि अभी छह महीने का समय है. लेकिन, संभावित प्रत्याशियों ने अभी से वर्क आउट करना शुरू कर दिया है. सर्वाधिक मारामारी मुखिया पद को लेकर होने की संभावना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement