जनता की इच्छा के अनुसार सरकार तय करेगी कामकाज की प्राथमिकता : तेजस्वीसंवाददाता, पटनाउपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि उनकी सरकार राज्य की जनता की इच्छा के अनुसार ही कामकाज की प्राथमिकता तय करेगी. वे महागंठबंधन सरकार की एक माह पूरा होने पर बातचीत में कहा कि जनता से बातचीत के बाद ही सरकार की प्रायोरिटी तय या कामकाज का एजेंडा तय होगा. उन्होंने कहा कि सरकार की अलग से कोई एजेंडा बनाकर जनता पर नहीं थोपा जायेगा. इसके लिए वे लगातार अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं. सरकार के एक महीना पूरा होने पर श्री यादव ने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है और मुझे पता नहीं चल पाया कि सरकार ने कब एक महीना पूरा कर लिया. उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने कार्यालय ज्वाइन किया है तब से सिर्फ उनका ध्यान काम पर रहता है. बिहार में शराबबंदी की घोषणा से लोगों में अच्छा संदेश गया है. हमलोग जमीनी स्तर पर पहुंचकर लोगों से बातचीत कर समस्याओं का समाधान करेंगे. बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल संबंधी प्रश्न के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि जनता ने महागंठबंधन को मैंडेट दिया है. फिलहाल यह मुद्दा नहीं है कि कौन लीड करेगा कौन नहीं? सबसे पहले राज्य के विकास का काम करना है. वहीं तेजस्वी के बड़े भाई और स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि हम किसी पीएम और मेटेरियल के फेरे में नहीं हैं. हमलोगों को सिर्फ और सिर्फ राज्य का विकास करना ही एजेंडा है.
BREAKING NEWS
जनता की इच्छा के अनुसार सरकार तय करेगी कामकाज की प्राथमिकता : तेजस्वी
जनता की इच्छा के अनुसार सरकार तय करेगी कामकाज की प्राथमिकता : तेजस्वीसंवाददाता, पटनाउपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि उनकी सरकार राज्य की जनता की इच्छा के अनुसार ही कामकाज की प्राथमिकता तय करेगी. वे महागंठबंधन सरकार की एक माह पूरा होने पर बातचीत में कहा कि जनता से बातचीत के बाद ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement