अंतरजातीय विवाह करने पर प्रेमी को मारी गोली घर में घुस कर दोनों हाथों में मारी गोली, गोरखपुर रेफर बरौली थाने के नेउरी पीपरा गांव में हुई वारदात पुलिस ने लड़की के मामा व मौसा पर किया केस परिजनों ने पुलिस से मांगी सुरक्षा, पर नहीं मिली संवाददाता, बरौली (गोपालगंज)बरौली थाने के नेउरी पीपरा गांव में अंतरजातीय विवाह करना एक युवक को महंगा पड़ गया. शादी से नाराज लड़की के मामा और मौसा ने रविवार की रात घर में घुस कर प्रेमी युवक को गोली मार दी. घायल युवक को गंभीर हालत में बरौली पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देख गोरखपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने बताया कि नेउरी पीपरा गांव के विनोद महतो का पुत्र 25 वर्षीय राजू कुमार ने गांव की लड़की से तीन साल पहले अंतरजातीय प्रेम विवाह कर लिया था. इनके एक बच्चे भी हैं. इस शादी से लड़की के घर ले नाराज थे. प्रेमी को मारने के लिए धमकी दी गयी थी. रविवार की रात घर में लड़की के मामा और मौसा हथियार लेकर घुस गये और उन्होंने कमरे में सो रहे राजू कुमार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलायीं. युवक के दोनों हाथों में गोली लगी है. बरौली पुलिस घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गयी. इस संबंध में घायल युवक के बयान पर प्रेमिका के मामा और मौसा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उधर, परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगायी है. प्रेमिका ने कहा कि मेरे बच्चे और पति को जान से मारने की साजिश रची गयी है. पुलिस से पहले भी सुरक्षा के लिए गुहार लगा चुकी हूं. अबतक कोई कार्रवाई या सुरक्षा नहीं मिली है.
अंतरजातीय विवाह करने पर प्रेमी को मारी गोली
अंतरजातीय विवाह करने पर प्रेमी को मारी गोली घर में घुस कर दोनों हाथों में मारी गोली, गोरखपुर रेफर बरौली थाने के नेउरी पीपरा गांव में हुई वारदात पुलिस ने लड़की के मामा व मौसा पर किया केस परिजनों ने पुलिस से मांगी सुरक्षा, पर नहीं मिली संवाददाता, बरौली (गोपालगंज)बरौली थाने के नेउरी पीपरा गांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement