17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब पीने से मना किया, तो पत्नी को छोड़ा

शराब पीने से मना किया, तो पत्नी को छोड़ा गोपालगंज. शराबी पति को शराब पीने से मना करना एक पत्नी को महंगा पड़ गया. पति ने पत्नी की पिटाई कर उसे बच्चों सहित घर से निकाल दिया है. इस सिलसिले में पीड़िता ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर थाना […]

शराब पीने से मना किया, तो पत्नी को छोड़ा गोपालगंज. शराबी पति को शराब पीने से मना करना एक पत्नी को महंगा पड़ गया. पति ने पत्नी की पिटाई कर उसे बच्चों सहित घर से निकाल दिया है. इस सिलसिले में पीड़िता ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड एक की किरण देवी की शादी वार्ड नंबर 13 निवासी टुनटुन कुमार से हुई थी. शादी के बाद पति विदेश चला गया. जब वापस आया, तो उसे शराब पीने की आदत लग गयी थी. घर आते ही शराब के नशे में रहने लगा. बात-बात पर लड़ाई – झगड़ कर बच्चों की पिटाई करने लगा. जब पत्नी विरोध करती, तो उसे साथ भी मारपीट की जाती. दो दिन पूर्व वह घर में शराब की बोतल ला कर पीने लगा. पत्नी ने जब इसका विरोध किया, तो उसकी बुरी तरह पिटाई कर घर से निकाल दिया गया. पीड़िता ने महिला हेल्पलाइन परियोजना निदेशक नाजिया मुमताज व परामर्शी एके ठाकुर से मिल कर रक्षा की गुहार लगायी है. अधिकारियों ने पति को नोटिस देकर बुलाया है. इधर, मीरगंज थाने के बदरजीमी गांव की लीलावती देवी की शादी सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के गंगा सागर के साथ चार वर्ष पूर्व हुई थी. ससुराल जाते ही पता चला कि उसका पति शराबी है. वह शराब पीने से मना करती, तो उसकी पिटाई की जाती थी. इधर, उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है. पीड़िता ने मामला दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें