अब भरा जायेगा परीक्षा फॉर्म बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आवंटित करेगी फॉर्म तैयारी : मैट्रिक और इंटर की टेस्ट परीक्षा कल होगी समाप्त फोटो न. 8दसवीं और इंटरमीडिएट की टेस्ट परीक्षा सोमवार को समाप्त हो जायेगी. इसके बाद छात्र – छात्राएं बोर्ड परीक्षाओं के तैयारी में जुट जायेंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति टेस्ट परीक्षा के संपन्न होते ही बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म भरने का निर्देश जारी करेगा. शिक्षा विभाग ने भी स्कूलों को जनवरी से परीक्षा फॉर्म भरे जाने की सूचना जारी की है. संवाददाता, गोपालगंज हाइस्कूल और प्लस-टू स्कूलों में सोमवार को टेस्ट परीक्षा समाप्त हो जायेगी. परीक्षा के बाद छात्र – छात्राओं का फॉर्म भरा जायेगा. परीक्षा समिति ने जनवरी में बोर्ड परीक्षाओं के फॉर्म भरे जाने की बात कही है. बोर्ड परीक्षा का फॉर्म उन्हीं छात्र-छात्राओं का भरा जायेगा, जो टेस्ट परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे. टेस्ट परीक्षा में अनुपस्थित छात्रों का फॉर्म किसी भी कीमत पर नहीं भरा जायेगा. मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा का फॉर्म वैसे छात्र – छात्राएं भी भर सकते हैं, जो पिछली बार फेल हुए थे. परीक्षा समिति ने कहा कि है पिछली बार फेल हुए छात्रों को टेस्ट परीक्षा से गुजरना नहीं होगा. सीधे परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. परीक्षा फॉर्म का शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा समिति से निर्देश मिलने के बाद बोर्ड परीक्षाओं के फॉर्म का शुल्क निर्धारित किया जायेगा. 22 तक स्कूलों को भेजनी होगी परीक्षा रिपोर्ट स्कूलों को टेस्ट परीक्षाओं की रिपोर्ट 22 दिसंबर तक परीक्षा समिति के पास भेजनी होगी. शिक्षा विभाग ने सभी हाइस्कूल और प्लस-टू स्कूलों को टेस्ट परीक्षा की जांच कॉपी रिजल्ट के साथ भेजने का निर्देश दिया है. परीक्षा समिति ने कहा है कि परीक्षा रिपोर्ट नहीं भेजने पर स्कूलों में बोर्ड परीक्षा का फॉर्म नहीं भेजा जायेगा. इसकी जवाबदेही विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर होगी. 24 फरवरी से शुरू होनी है इंटर की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से लेने का निर्देश जारी किया है. यह परीक्षा तीन मार्च तक चलेगी. परीक्षा को लेकर विद्यालय को विषयवार तिथि भी जारी कर दी गयी है. परीक्षा समिति के मुताबिक मैट्रिक से पहले इंटरमीडिएट का फॉर्म स्कूलों में भेजा जायेगा. फॉर्म भरने के बाद प्रवेशपत्र परीक्षा से दो सप्ताह पहले दिया जायेगा. बोर्ड तय करेगा परीक्षा केंद्र : डीइओ -फोटो न. 9जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों का चयन बोर्ड करेगा. परीक्षा समिति से निर्देश मिलने के बाद डीएम के नेतृत्व में गठित बोर्ड की टीम केंद्रों का चयन करेगी. चयनित केंद्रों पर ही छात्र – छात्राओं की परीक्षा ली जायेगी. कड़ाई के साथ कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए तैयारी की जा रही है.
BREAKING NEWS
अब भरा जायेगा परीक्षा फॉर्म
अब भरा जायेगा परीक्षा फॉर्म बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आवंटित करेगी फॉर्म तैयारी : मैट्रिक और इंटर की टेस्ट परीक्षा कल होगी समाप्त फोटो न. 8दसवीं और इंटरमीडिएट की टेस्ट परीक्षा सोमवार को समाप्त हो जायेगी. इसके बाद छात्र – छात्राएं बोर्ड परीक्षाओं के तैयारी में जुट जायेंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति टेस्ट परीक्षा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement