गोपालगंज : पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर उत्तर बिहार पर भी पड़ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों ने ठंड अभी और बढ़ने की आशंका जतायी है. न्यूनतम तापमान में अभी और गिरावट आनेे की बात कही गयी है. न्यूनतम तापमान अभी पांच डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
शनिवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री आंका गया है. मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय की मानें, तो तापमान पांच डिग्री से भी नीचे जायेगा. हालांकि अधिकतम तापमान सूर्य के निकलने से बरकरार है. पछिया हवा शनिवार को सात किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रही. रात में दस किमी प्रति घंटा चलने की उम्मीद है.