भिखारी ठाकुर के रचित विदेसिया नाटक का मंचनफोटो – 26थावे. गइये के गोबरे महादेव अंगना लिपाये. जैसे ओज मयी भोजपुरी के गीत के साथ पूरा माहौल भोजपुरी मय हो गया था. मौका था भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर के जयंती समारोह का. थावे स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (डायट ) का परिसर विद्धानों से भरा हुआ था. साहित्य अनुरागी मंच की तरफ से आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन भोजपुरी के प्रख्यात विद्वान एमसीइ हाजीपुर के प्राचार्य डॉ ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी ने दीप जला कर किया. इस मौके पर भोजपुरी की दुर्दशा पर व्याख्यान का आयोजन किया गया था जिसमें डॉ त्रिपाठी ने भोजपुरी में संबोधित करते हुए कहा कि भारत में 20 करोड़ से अधिक की आबादी भोजपुरी बोलती है. फिर भी भोजपुरी की दुर्दशा बनी हुई है. जब तक भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल नही किया जाता तब तक भिखारी ठाकुर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि नहीं होगी. नाटक देख आंखें हुईं नमडायट के परिसर में पहली बार भिखारी ठाकुर द्वारा रचित विदेसिया नाटक का मंचन किया गया. कलाकारों की प्रस्तुति से मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयीं. विदेसिया की प्रस्तुति में कलाकरों ने जीवंत प्रस्तुति कर वर्तमान और भविष्य का दिशा भी लोगों को यह नाटक दिखा गया, जबकि माजिद अली, शांति कुमारी ने बारह मासा की प्रस्तुति की. विद्वानों को गोरखनाथ गुंजन ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. भिखारी ठाकुर को दी गयी श्रद्धांजलिसमारोह में पहुंचे विद्वानों ने भोजपुरी के सम्राट भिखारी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मंच का संचालन सुशील कुमार गुप्ता ने किया, जबकि डायट की प्राचार्य उषा राय, गोरखनाथ गुंजन, राजीव पाठक, सुनील यादव, नित्यानंद शुक्ल, रंजना कुमारी, अंकिता कुमारी सहित प्रमुख भोजपुरी प्रेमी शामिल थे.
BREAKING NEWS
भिखारी ठाकुर के रचित विदेसिया नाटक का मंचन
भिखारी ठाकुर के रचित विदेसिया नाटक का मंचनफोटो – 26थावे. गइये के गोबरे महादेव अंगना लिपाये. जैसे ओज मयी भोजपुरी के गीत के साथ पूरा माहौल भोजपुरी मय हो गया था. मौका था भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर के जयंती समारोह का. थावे स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (डायट ) का परिसर विद्धानों से भरा हुआ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement