अरुण गुप्ता
बरौली : गोपालगंज जिले के बरौली के कल्याणपुर राजकीय मध्य विद्यालय में एक विधवा को रसोइया नियुक्त किये जाने पर गांव के लोग खफा हैं. बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल परिसर में बैठक की, जिसमें विधवा के आचरण पर सवाल उठाते हुए उसके बनाये हुए मिड डे मील बच्चों को खिलाने पर रोक लगा दी गयी.
इतना ही नहीं, उसे हटाये जाने तक स्कूल में तालाबंदी कर दी गयी है. यह पूरा वाकया बुधवार की सुबह 9:30 बजे का है. बताया जाता है कि इस स्कूल में सुनीता कुंवर रसोइया के पद पर पिछले दो साल से कार्यरत हैं.
बीच में ग्रामीणों के दबाव पर स्कूल शिक्षा समिति ने उसे हटा कर बबीता देवी को रसोइया नियुक्त किया था. सुनीता ने इसकी शिकायत डीएम के निर्देश पर मामले की जांच एमडीएम प्रभारी से करायी गयी थी. जांच रिपोर्ट आने के बाद डीएम के आदेश पर सुनीता कुंवर को पुन: सोमवार को रसोइया के पद पर प्रधानाध्यापक ने योगदान करा लिया था. इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गये और उन्होंने स्कूल में तालाबंदी कर दी है.
प्रधानाचार्य िनथिलेश्वर कुमार िसंह ने कहा िक सोमवार को रसोइया ने विद्यालय में योगदान दिया. इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली. बुधवार को ग्रामीणों ने स्कूल पहुंच कर जबरन गेट में ताला लगा दिया. बच्चों को घर भेज दिया गया. इसकी सूचना बीडीओ से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी को दी गयी.
मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे. डीइओ अशोक कुमार ने बताया िक मामला बेहद गंभीर है. मुझे इसकी सूचना स्कूल से मिली है. पूरे मामले की जांच करायी जा रही है. ग्रामीणों को स्कूल में घुस कर इस तरह का कदम उठाना शर्मनाक है. इस मामले में तत्काल प्राथमिकी दर्ज करा कार्रवाई की जायेगी.