राज्य में होगी पूर्ण शराब बंदी: मंत्रीशराबविदेशी शराब मामले में सीएम करेंगे समीक्षासंवाददाता,पटनाराज्य में पहली अप्रैल से पूरी तरह शराब बंदी को लेकर सरकार अडिग है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसकी घोषणा कर चुके हैं. मुख्यमंत्री की घोषणा से ग्रामीण क्षेत्र में लोगों में बहुत खुशी है. सदाकत आश्रम में निबंधन, उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने पत्रकारों से बातचीत में उक्त बातें कही. सदाकत आश्रम में वे लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. उनसे मिलनेवाले अधिकांश लोग स्कूलों में नियोजन नहीं होने की समस्या के बारे में जानकारी दी. मंत्री ने सभी लोगों से आवेदन लेकर शिक्षा मंत्री को संज्ञान में दिये जाने की बात कही. पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि जनता दरबार में जनता की समस्याओं को सुना जा रहा है. इसमें बहुत सारे समस्याओं का निष्पादन यहां से भी हो जाता है. इसके अलावा विभाग के स्तर पर भी उसे देखा जाता है. राज्य में पूर्ण शराब बंदी के मामले पर कहा कि निश्चित रूप से शराब बंदी होनी चाहिए. शराब बंदी को लेकर मुख्यमंत्री बोल चुके हैं. उन्हें अपने फैसले से पीछे नहीं होना चाहिए. अन्यथा सरकार पर अंगुली उठेगी. उन्होंने कहा कि देशी शराब पूरी तरह से बंद होगा. विदेशी शराब पर आंशिक बंद का प्रस्ताव है. इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री के साथ 24 दिसंबर को समीक्षा बैठक में निर्णय लिया जायेगा.
राज्य में होगी पूर्ण शराब बंदी: मंत्री
राज्य में होगी पूर्ण शराब बंदी: मंत्रीशराबविदेशी शराब मामले में सीएम करेंगे समीक्षासंवाददाता,पटनाराज्य में पहली अप्रैल से पूरी तरह शराब बंदी को लेकर सरकार अडिग है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसकी घोषणा कर चुके हैं. मुख्यमंत्री की घोषणा से ग्रामीण क्षेत्र में लोगों में बहुत खुशी है. सदाकत आश्रम में निबंधन, उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement