हर राज्य में हो एकैडमी : प्रकाशमुंबई. पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण का मानना है कि चीन के समकक्ष आने के लिए भारत को हर राज्य में बैडमिंटन एकैडमी की स्थापना करनी होगी ताकि प्रतिभाओं को तलाशा और तराशा जा सके. भारत में फिलहाल दो मशहूर एकैडमी हैं, जिनमें दो दशक पुरानी बेंगलुरु स्थित प्रकाश पादुकोण एकैडमी और हैदराबाद में पुलेला गोपीचंद अकादमी शामिल है. इसके अलावा एक एकैडमी लखनऊ में है. पादुकोण ने कहा, ‘हमें और एकैडमी की जरूरत है. दीर्घकाल में हमें 30 एकैडमी चाहिए, ताकि चीन के समकक्ष आ सकें. हमारे पास प्रतिभा की कमी नहीं है. हर राज्य में एक एकैडमी होनी चाहिए, जिसका संचालन योग्य और समर्पित कोच करें.’ उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ी देश भर से आते हैं, लेकिन लखनऊ को छोड़ कर उत्तर भारत में कोई एकैडमी नहीं है. सरकार विदेशी कोचों पर भी खर्च कर रही है.’ उन्होंने कहा, ‘यदि हर राज्य में एक एकैडमी नहीं हो सकती, तो साइ को पूर्वोत्तर समेत छह जोन में एक-एक एकैडमी खोलनी चाहिए. लेकिन सबसे जरूरी है कि उन्हें चलाने के लिए सही व्यक्ति हो. साइ के पास अच्छे कोच हैं, जिनमें से चुन कर उनका सहयोग करने की जरूरत है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम जोनल या राज्य एकैडमी से प्रतिभाओं को चुन कर बेंगलुरु, हैदराबाद या लखनऊ में प्रशिक्षण दे सकते हैं. यही सही तरीका होगा.’
BREAKING NEWS
हर राज्य में हो एकैडमी : प्रकाश
हर राज्य में हो एकैडमी : प्रकाशमुंबई. पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण का मानना है कि चीन के समकक्ष आने के लिए भारत को हर राज्य में बैडमिंटन एकैडमी की स्थापना करनी होगी ताकि प्रतिभाओं को तलाशा और तराशा जा सके. भारत में फिलहाल दो मशहूर एकैडमी हैं, जिनमें दो दशक पुरानी बेंगलुरु स्थित प्रकाश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement