29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा दुकान सील, दुकानदार गिरफ्तार

बरौली : औषधि विभाग ने दवा दुकानों पर छापेमारी अभियान को जारी रखा है. मंगलवार को बरौली थाने के विशुनपुरा बाजार में मजिस्ट्रेट की विशेष टीम ने छापेमारी कर सर्वजीत बसु मेडिकल की दुकान को सील कर दिया. यह दुकान बिना निबंधन के चल रही थी. टीम ने दुकान में मौजूद दवाओं को जब्त कर […]

बरौली : औषधि विभाग ने दवा दुकानों पर छापेमारी अभियान को जारी रखा है. मंगलवार को बरौली थाने के विशुनपुरा बाजार में मजिस्ट्रेट की विशेष टीम ने छापेमारी कर सर्वजीत बसु मेडिकल की दुकान को सील कर दिया. यह दुकान बिना निबंधन के चल रही थी. टीम ने दुकान में मौजूद दवाओं को जब्त कर लिया.

साथ ही दुकानदार को गिरफ्तार कर थाना ले गयी. विशुनपुर बाजार में पिछले पांच साल में पहली बार दवा दुकान पर छापेमारी करने औषधि विभाग की टीम पहुंची. बरौली के बीडीओ कुमार प्रशांत के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान दुकान पर पर्याप्त मात्रा में एक्सपायर्ड और बिक्री पर पाबंदी वाली दवाएं मिलीं.

अधिकारियों की टीम ने दुकान को सील कर दवाओं को लैब जांच के लिए जब्त कर लिया. छापेमारी के दौरान कार्रवाई के भय से कई दवा दुकानें थीं. हालांकि औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने दूसरे दिन बंद दुकानों पर छापेमारी करने को कहा है. छापेमारी टीम में ड्रग इंस्पेक्टर किरण कुमारी, वीरेंद्र प्रसाद और बीडीओ कुमार प्रशांत के अलावा बरौली थाने के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें