उचकागांव : उचकागांव प्रखंड के छोटका साखे गांव स्थित रामदास अपग्रेड इंटर कॉलेज के निर्माणाधीन भवन की सीढ़ी गिरने से अफरा-तफरी मच गयी. साथ ही एक बड़ा हादसा टल गया. हालांकि इस घटना में मजदूर बाल-बाल बच गये. इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गये. जम कर हंगामा करने लगे.
बता दें कि कॉलेज में निर्माण कार्य चल रहा है. इसी बीच दो महीने पूर्व ढाली गयी सीढ़ी की सेंट्रिंग मजदूर द्वारा खोली जा रही थी. इसी बीच सेंट्रिंग खुलने के साथ ही ढाली गयी सीढ़ी भी गिर गयी, जिससे अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि मजदूर कन्हैया प्रसाद कुशवाहा बाल-बाल बच गया. निर्माणाधीन भवन की सीढ़ी गिरने की खबर पाते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये. ग्रामीणों ने जब घटना को सत्य पाया, तो उनका आक्रोश फूट पड़ा और जम कर हंगामा किया.
ग्रामीण ईश्वर कुमार, संतोष यादव, राजू यादव, प्रिंस कुमार, रामाधार चौधरी, मायाजी प्रसाद, सचिन कुमार, अशोक मांझी का कहना था कि भवन निर्माण में शुरू से ही घटिया काम चल रहा है. ठेकेदार मनमानी ढंग से काम करा रहा है. जब भी ग्रामीण इसका विरोध करते हैं, तो ठेकेदार द्वारा आश्वासन दे दिया जाता है. लेकिन, काम जस-का-तस है. ग्रामीण कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए थे.