बरौली : गुजरात से बेटी की शादी करने पहुंचे पिता-पुत्री पर दाब से जानलेवा हमला किया गया. गंभीर हालत में दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नेउरी गांव के झूलन महतो गुजरात में काम करते हैं. दिसंबर में उनकी बेटी पूनम कुमारी की शादी तय है.
शादी करने के लिए बेटी के साथ वह अपने घर पहुंचे थे. सोमवार को पड़ोस के कुछ लोगों से बंटवारे के विवाद को लेकर कहा-सुनी हो गयी. इस दौरान पिता-पुत्री पर दाब से हमला कर घायल कर दिया गया. पिता की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद बेटी की शादी पर भी संकट खड़ा हो गया है. पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.