गोपालगंज : निर्देशानुसार प्रत्येक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को डीइओ द्वारा जिला शिक्षा जनता दरबार का आयोजन अपने कार्यालय प्रकोष्ट में किया जाता है. इसमें शिक्षकों तथा विद्यालय से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जाता है. निर्देश के आलोक में इसमें सभी शिक्षा पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है,
बावजूद लगातार कई शिक्षा जनता दरबार में बीइओ की उपस्थिति नदारद रहती है. प्रत्येक बुधवार को जिला शिक्षा जनता दरबार से अनुपस्थित रहने को लेकर डीइओ अशोक कुमार ने इसे गंभीरता से लिया है तथा 10 बीइओ का वेतन तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है. इसकी सूचना उन्हांेने कोषागार को देते हुए संबंधित बीइओ को भी दे दी है.
उनके पत्र के आलोक में दो दिसंबर को आयोजित जिला शिक्षा जनता दरबार सह जिलास्तरीय शिकायत निवाकरण कोषांग से स्पष्ट निर्देश देने के बावजूद मनमाने ढंग से बगैर किसी कारण के अनुपस्थित चले आ रहे बीइओ कर्तव्यहीनता के घोतक हैं. इसके आलोक में डीइओ ने गोपालगंज, थावे, मांझा, बरौली, बैकुंठपुर, कुचायकोट, फुलवरिया, हथुआ, भोरे व विजयीपुर प्रखंडों के बीइओ पर तत्काल प्रभाव से वेतन स्थगित करते हुए कहा है कि किस परिस्थिति में बगैर किसी सूचना के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद लगातार अनुपस्थित चले आ रहे हैं, इसे स्पष्ट करें.
प्रखंड बीइओ का नाम गोपालगंज विद्याशंकर द्विवेदीथावे निर्मला सिन्हामांझा तारा सिंहबरौली सुमन कुमार बैकुंठपुर रवींद्र नाथ कुचायकोट हरेंद्र दूबेफुलवरिया कुमारी मणि हथुआ शिवेंद्र प्रताप सिंहभोरे विनोद कुमार सिंहविजयीपुर अरुण कुमार क्या कह ते हैं अधिकारी बार-बार निर्देश के बावजूद बीइओ शिक्षा जनता दरबार में लगातार अनुपस्थित रह रहे हैं. इसके कारण 10 बीइओ का वेतन स्थगित कर उनसे अनुपस्थित रहने का कारण पूछा गया है. अशोक कुमार, डीइओ