23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोबर गैस संयंत्र लगायें, रसोई गैस से छुटकारा पायें

गोबर गैस संयंत्र लगायें, रसोई गैस से छुटकारा पायें कृषि विभाग ने शुरू की तैयारी, प्रति यूनिट मिलेगा 9 हजार रुपये का अनुदान200 किसानों को संयंत्र देने का है लक्ष्यसंवाददाता,गोपालगंज आप पशुपालक हैं तो अपने पशुओं से दोहरा लाभ कमा सकते हैं. उनके गोबर से कम्पोस्ट तो बनेगा हीं, गैस भी तैयार कर सकते हैं. […]

गोबर गैस संयंत्र लगायें, रसोई गैस से छुटकारा पायें कृषि विभाग ने शुरू की तैयारी, प्रति यूनिट मिलेगा 9 हजार रुपये का अनुदान200 किसानों को संयंत्र देने का है लक्ष्यसंवाददाता,गोपालगंज आप पशुपालक हैं तो अपने पशुओं से दोहरा लाभ कमा सकते हैं. उनके गोबर से कम्पोस्ट तो बनेगा हीं, गैस भी तैयार कर सकते हैं. गोबर गैस संयंत्र लगाकर एलपीजी के झंझट से छुटकारा पा सकते हैं. दीनबंधु मॉडल योजना के अंतर्गत कृषि विभाग ने किसानों के घर में गोबर गैस संयंत्र लगाने पर बल दे रहा है. वित्तीय वर्ष समाप्त होने के पूर्व दो सौ किसानों के घर में गोबर गैस संयंत्र लगानी है. इसके लिए प्रत्येक किसान को प्रति युनिट के दर से 9 हजार रूपये का अनुदान मिलेगा. किसान कृषि विभाग में आवेदन कर स्वीकृति मिलने के पष्चात चिन्हित कंपनी से संयंत्र लगवा सकते है. इसके लिए उन्हे आधी राषि कंपनी को देनी होगी. फिलहाल कृषि विभाग किसानों को लाभ पहॅुचाने के लिए जी तोड प्रयास कर रहा है. अबतक 160 किसानों ने इसके लिए आवेदन किया है. अन्य किसानों से भी कृषि विभाग आवेदन आमंत्रित किया है. कौन किसान दे सकते हैं आवेदन- गोबर गैस संयंत्र लगाने के लिए कृषि विभाग को वे किसान आवेदन दे सकते हैं. जिनके पास तीन से चार मवेशी हैं तथा प्रतिदिन कम से कम बीस किग्रा गोबर का उत्पादन होता है. किसान को इसके लिए प्रति युनिट दस हजार रूपये अपने घर से खर्च करना होगा. क्या है आवश्यकता और लाभप्रतिदिन 20 किलो गोबर की आवश्यकता प्रतिदिन चार से पांच किलो गैस का उत्पादनगैस से रसोई और लाइट जलाने का कार्य होगा संपन्नबचा गोबर कंपोस्ट के रूप में उपयोगीकुल लागत – 19 हजारअनुदान – 9 हजारक्या कहता है कृषि विभाग गेबर गैस संयंत्र लगाने के लिए विभाग तत्पर है. प्रयास है कि लक्ष्य के अनुसार जिले के दो सौ किसानों के घर मेे इस संयंत्र को लगाया जाय. किसानों के लिए यह लाभकारी योजना है. मार्च तक लक्ष्य को पुरा कर लेना है.®®®®®डा. वेदनारायण सिंह ,डीएओ, गोपालगंजमहिला टी-20 में गोरखपुर ने गोपालगंज को हरायामिंज स्टेडियम में हुआ एकदिवसीय मैच का आयोजनगोरखपुर की निमिशा मिश्रा बनी वोमेन ऑफ दी मैचफोटो नं-18संवाददाता,गोपालगंज. देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के मौके पर प्रशासन द्वारा आयोजित महिला टी-20 क्रिकेट मैच में गोरखपुर की टीम ने गोपालगंज की टीम को 40 रनों से हरा कर कप पर कब्जा जमा लिया. शुक्रवार को शहर के मिंज स्टेडियम में मैच का उद्घाटन अपर समाहर्ता हेमंतनाथ देव द्वारा किया गया. गोरखपुर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 116 रन बनाई. गोपालगंज की ओर से अनीता कुमारी ने सर्वाधिक 2 विकेट लिया. जवाब में गोपालगंज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 76 रन बना सकी. गोपालगंज की ओर शुरूआत तो अच्छी रही लेकिन मध्यक्र म के सभी खिलाड़ी लड़खड़ा गए. गोपालगंज की ओर से सोनाली कुमारी ने सर्वाधिक 20 रन बनाया. गोरखपुर की ओर से 18 रन बना चुकी और सर्वाधिक 4 विकेट लेने वाली मिनीशा मिश्रा को वोमेन ऑफ दी मैच का खिताब दिया गया. रनर और विनर टीम को अपर समाहर्ता हेमन्तनाथ देव और जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से ट्राफी और मेडल प्रदान किए. अंपायर अमति सिंह एवं बंटी तथा कमेन्ट्री का कार्य फारूक अली ने किया. मौके पर गोपालगंज टीम के निदेशक फैज, एसआई धर्मेन्द्र कुमार, संजय सिंह सहित कई गण्यमान्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें