हर हाल में रोका जाये अपराध : डीआइजी बढ़ते अपराध पर डीआइजी ने अधिकारियों के साथ की बैठकबैंक और डाकघर की सुरक्षा पर रखी जाये नजरगोपालगंज. जिले में बढ़ते अपराध को हर हाल में रोकने के लिए पुलिस को एक्टिव होना होगा. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाने का निर्देश भी दिया गया. गुरुवार की देर शाम पहुंचे सारण रेेंज के डीआइजी अजीत कुमार राव ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने जिले की बड़ी घटनाओं पर समीक्षा की. बैठक दो घंटे तक गोपनीय चली, जिसमें एक-एक घटनाक्रम की जानकारी डीआइजी ने ली. थानेदारों के तबादले से लेकर घटनाओं की विवेचना तक पर डीआइजी ने एसपी निताश गुड़िया से जानकारी ली. डीआइजी ने बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त की और लूट, रंगदारी, हत्या, अपहरण जैसे मामलों में तत्काल एक्शन लेने का आदेश दिया. खास कर बैंक और डाकघर की सुरक्षा के लिए थानेदारों को कड़ा टास्क दिया गया है. बैंक अधिकारियों से लाइनअप रहने को कहा गया है. आये दिन फायरिंग और लूट की घटनाओं पर जेल से निकलनेवाले अपराधियों पर भी शिकंजा कसने का निर्देश डीआइजी ने दिया है. बैठक में एसपी निताशा गुड़िया, एसडीपीओ मनोज कुमार, डीएसपी नरेश चंद्र मिश्र, इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
हर हाल में रोका जाये अपराध : डीआइजी
हर हाल में रोका जाये अपराध : डीआइजी बढ़ते अपराध पर डीआइजी ने अधिकारियों के साथ की बैठकबैंक और डाकघर की सुरक्षा पर रखी जाये नजरगोपालगंज. जिले में बढ़ते अपराध को हर हाल में रोकने के लिए पुलिस को एक्टिव होना होगा. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाने का निर्देश भी दिया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement