17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले एफवन सत्र में होंगी 21 रेस

अगले एफवन सत्र में होंगी 21 रेसपेरिस. फार्मूला वन के 2016 सत्र में 21 रेस होंगी, जबकि अजरबैजान की राजधानी बाकू में पहली बार रेस होगी. एफआइए ने कहा कि सत्र 20 मार्च को ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगा और 27 नवंबर को अबुधाबी में खत्म होगा. पेरिस में विश्व मोटर स्पोर्ट्स काउंसिल की बैठक में […]

अगले एफवन सत्र में होंगी 21 रेसपेरिस. फार्मूला वन के 2016 सत्र में 21 रेस होंगी, जबकि अजरबैजान की राजधानी बाकू में पहली बार रेस होगी. एफआइए ने कहा कि सत्र 20 मार्च को ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगा और 27 नवंबर को अबुधाबी में खत्म होगा. पेरिस में विश्व मोटर स्पोर्ट्स काउंसिल की बैठक में इसे मंजूरी दी गयी. वर्ष 2016 का फार्मूला वन रेस का कार्यक्रम (20 मार्च) मेलबर्न, तीन अप्रैल: बहरीन, 17 अप्रैल : शंघाई, एक मई : सोच्चि (रूस), 15 मई : बार्सीलोना(स्पेन), 29 मई : मोंटे कार्लो(मोनाको), 12 जून : मांट्रियल (कनाडा), 19 जून : बाकू (अजरबैजान) तीन जुलाई : स्पीलबर्ग, (ऑस्ट्रिया), 10 जुलाई : सिल्वरस्टोन (ब्रिटेन), 24 जुलाई : बुडापेस्ट (हंगरी), 31 जुलाई : होकेंहेम (जर्मनी), 28 अगस्त : स्पा फ्रांकोरचैंप्स (बेल्जियम) चार सितंबर : मोंजा (इटली), 18 सितंबर : सिंगापुर, दो अक्तूबर : सेपांग (मलयेशिया), नौ अक्तूबर : सुजुका (जापान), 23 अक्तूबर : आस्टिन (अमेरिका), 30 अक्तूबर : मैक्सिको सिटी, 13 नवंबर : साओ पाउलो (ब्राजील), 27 नवंबर : अबुधाबी (संयुक्त अरब अमीरात).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें