15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वसम्मति से विजय चौधरी चुने गये स्पीकर

सर्वसम्मति से विजय चौधरी चुने गये स्पीकर16वें बिहार विधानसभा के 15वें अध्यक्ष बने विजय चौधरीस्पीकर के पहले अध्यक्षीय संबोधन के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित संवाददाता, पटना पूर्व मंत्री और सरायरंजन से जदयू विधायक विजय चौधरी बुधवार को सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा के नये अध्यक्ष चुने गये. विजय चौधरी 16वें बिहार विधानसभा के 15वें अध्यक्ष […]

सर्वसम्मति से विजय चौधरी चुने गये स्पीकर16वें बिहार विधानसभा के 15वें अध्यक्ष बने विजय चौधरीस्पीकर के पहले अध्यक्षीय संबोधन के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित संवाददाता, पटना पूर्व मंत्री और सरायरंजन से जदयू विधायक विजय चौधरी बुधवार को सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा के नये अध्यक्ष चुने गये. विजय चौधरी 16वें बिहार विधानसभा के 15वें अध्यक्ष हुए. स्पीकर चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार उन्हें आसन तक ले गये और प्रोटेम स्पीकर सदानंद सिंह के हटने के बाद वे विजय चौधरी को स्पीकर की कुरसी पर बैठाया. स्पीकर विजय चौधरी के पहले अध्यक्षीय संबोधन के बाद सदन की कार्यवाही शुक्रवार (चार दिसंबर) सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. इससे पहले प्रोटेम स्पीकर सदानंद सिंह ने सदन की कार्यवाही की शुरुआत में ही अध्यक्ष के चुनाव की बात कही. प्रोटेम स्पीकर के आदेश के बाद विधानसभा के प्रभारी सचिव राजीव कुमार ने सूचना और स्पीकर के चुनाव की जानकारी पढ़ी. इसके बाद सदानंद सिंह ने कहा कि स्पीकर पद के लिए कुल 11 प्रस्ताव आये हैं और सभी विजय चौधरी के पक्ष में हैं. सारे प्रस्ताव नियमानुसार हैं. पहला प्रस्ताव विधायक रामदेव राय का है. प्रोटेम स्पीकर के आदेश के बाद रामदेव राय ने अपना प्रस्ताव पढ़ा, जिसका विधायक अशोक कुमार ने समर्थन किया. इसके बाद ध्वनि मत से विजय चौधरी को बिहार विधानसभा का नया अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव को सदन ने अपनी स्वीकृति दी. प्रोटेम स्पीकर सदानंद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष प्रेम से आग्रह किया कि वे नये अध्यक्ष को आसन तक लाकर उन्हें बैठायें. इसके बाद मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष ने विजय चौधरी का हाथ पकड़ कर ले गये और उन्हें आसन पर बैठाया. साथ ही उन्हें स्पीकर बनने की बधाई दी. इसके बाद एक-एक कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार, कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री व हम के नेता जीतन राम मांझी, लोजपा विधायक दल के नेता राजू तिवारी, रालोसपा विधायक दल के नेता ललन पासवान और भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने नये स्पीकर को बधाई दी. स्पीकर विजय चौधरी के पहले अध्यक्षीय संबोधन के बाद सदन की कार्यवाही शुक्रवार (चार दिसंबर) सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है. चार दिसंबर को बिहार विधानसभा और बिहार विधान परिषद की संयुक्त सभा को राज्यपाल रामनाथ कोविंद संबोधित करेंगे. -: विजय चौधरी को स्पीकर बनाने के पक्ष में आये प्रस्ताव :-प्रस्तावक®समर्थकरामदेव राय®अशोक कुमारतेजस्वी यादव®अब्दुल बारी सिद्दीकीप्रेम कुमार®अरुण कुमारश्याम रजक®हरिनारायण सिंहजीतन राम मांझी®श्रवण कुमारराजू तिवारी®प्रेमा चौधरीरंजू गीता®बीमा भारतीअशोक चौधरी®ललन पासवानसंजय सरावगी®विजय सिन्हाविनोद कुमार®सचिंद्र प्रसादमनोहर प्रसाद सिंह®भाई वीरेंद्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें