18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना छलांग के बिहार नहीं बढ़ेगा आगे : लालू

बिना छलांग के बिहार नहीं बढ़ेगा आगे : लालूसाधन और राशि का समान रूप से बंटवारा होकहा, विशेष राज्य का दरजा जरूरीसंवाददाता पटना. पूर्व मुख्यमंत्री व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा है कि बिना छलांग लगाये बिहार आगे नहीं बढ़ेगा. छलांग के लिए राज्य को विशेष दरजा चाहिए. तभी बिहार विकसित राज्यों की श्रेणी […]

बिना छलांग के बिहार नहीं बढ़ेगा आगे : लालूसाधन और राशि का समान रूप से बंटवारा होकहा, विशेष राज्य का दरजा जरूरीसंवाददाता पटना. पूर्व मुख्यमंत्री व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा है कि बिना छलांग लगाये बिहार आगे नहीं बढ़ेगा. छलांग के लिए राज्य को विशेष दरजा चाहिए. तभी बिहार विकसित राज्यों की श्रेणी में आ सकेगा. साधन और राशि का समान बंटवारा हो. बिहार की अनदेखी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने योजनाकारों से कहा कि योजना एेसी बनी कि आम लोगों को न्यूनतम सुविधा मिले और लोगों की न्यूनतम जरुरत पूरी हो. प्रसाद सोमवार को आद्री के सिल्वर जुबली समारोह के कट एन रेजर व्याख्यान मौके पर आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे. उन्होंने अपने संबोधन में जातीय जनगणना के आंकड़े को भी लोगों के सामने रखा.राजद सुप्रीमो प्रसाद ने अपने चुटीले व विशिष्ट अंदाज में अपनी बातों के रखा. उन्होंने अपने अंदाज में केंद्र सरकार व भाजपा पर तंज कसा तो कांग्रेस पर भी चुटकी लेने से बाज नहीं आये. जातीय जनगणना से लेकर अपने मुख्यमंत्रित्व काल, बिहार में नक्सलवाद आंदोलन से लेकर गरीब- गुरबों, बिहार का बंटवारा व बिहार के विकास के रोड मैप तक की चर्चा लालू प्रसाद ने की. उन्होंने योजना आयोग के समाप्त करने व नीति आयोग के गठन पर भी सवाल खड़ा किया. पूर्व मुख्यमंत्री के कहा कि आजादी के इतने दिनों के बाद भी गरीबों की स्थिति में बहुत फर्क नहीं आया. उन्होंने कहा कि योजनाकारों ने जो योजना बनायी वह कितना कारगर रही, इस पर चर्चा होनी चाहिए. नक्सलवाद क्यों पनपा, इसकी जड़ में जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पैसा चंद हाथों में नहीं रहना चाहिए. समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचना चाहिए. अभिभाजित बिहार की चर्चा करते हुए कहा कि उस समय बिहार तीन भाग में था. एक भाग गोपालगंज से लेकर किशनगंज तक फैला हुआ है, तो एक भार मध्य बिहार का है. मध्य बिहार के लोग जुल्म बरदाश्त नहीं करते. इस इलाके में कुछ खास नहीं था. लेकिन दक्षिण बिहार अब का झारखंड अपनी खनिज संपदा में मजबूत थी, लेकिन खान का मालिक दिल्ली होता है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसनें सोशल सेक्टर में कोटा घटा दिया. ग्रामीण सड़कों ता योजना में कटौती करने से आधारभूत सुविधाों में कमी आयेगी. श्री प्रसाद ने नीतीश कुमार की तारीफ की और मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार की योजना का सिर्फ नाम वह बदल रही है. चुटीले अंदाज में कहा के चुनाव के समय नेता लोग स्वर्ग बनाने का सपना दिखाते हैं, लेकिन जब कुरसी मिलती है तब सारी बातें समझ में आती हैं. 1990 में मैं भी जब सीएम बना तो मुझे भी समझ आ गया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और दक्षिण भारत के राज्यों में चुनाव के समय सभी दल दो रुपये किलो चावल देने की बात कर रहे थे, यह सीधा- सीधा वोटर को घुस देने जैसा है. समाज में भेदभाव मिटना चाहिए. जातीय जनगनणा की चर्चा करते हुए पूर्व में खबरों का हवाला देते हुए इसकी चर्चा की और कहा कि इसके लिए लड़ाई जारी रहेगी. बजट में इन बातों का ख्याल रखा जाना चाहिए. योजना एेसी बने की गैर बराबरी समाप्त हो और समाज में समानता आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें