विधायक के निधन से पहले दिन नहीं हो सका शपथ ग्रहणप्रोटेम स्पीकर का अध्यक्षीय भाषण व शोक प्रस्ताव के बाद पहले दिन सदन की कार्यवाही स्थगितजनता की आकांक्षाओं के अनुरूप काम करेगी सरकार : सदानंद सिंहसंवाददाता, पटना16वीं बिहार विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन सोमवार को हरलाखी के रालोसपा विधायक बसंत कुमार के निधन के कारण नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण नहीं हो सका. विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर सदानंद सिंह का भाषण और शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. अब मंगलवार को प्रोटेम स्पीकर विधायकों को शपथ दिलायेंगे. सोमवार की सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई. प्रोटेम स्पीकर सदानंद सिंह ने अध्यक्षीय भाषण दिया और सभी सदस्यों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू, राजद व कांग्रेस के महागंठबंधन को अपार बहुमत देकर न्याय के साथ विकास की नीति पर चलने का जनादेश दिया है, जिससे इस सरकार से आम लोगों की अपेक्षाएं बहुत बढ़ गयी हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मंत्रिमंडल के सभी सदस्य और सभी विधायकों से यही कामना है कि वे जन आकांक्षाओं के अनुरूप काम करेंगे और बिहार को विकसित बनाने में सफल होंगे. सदानंद सिंह ने कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम सभी को, चाहे वह पक्ष में हो या विपक्ष में हो, संसदीय जीवन में उच्चतम परंपराएं बनायी रखनी होंगी. इसके लिए यह भी जरूरी है कि सदस्यों का व्यवहार अच्छा हो, जिससे विधानसभा की व इसके सभी सदस्यों की गरिमा बढ़े. बोलने की आजादी के बिना ज्ञानपूर्ण वाद-विवाद नहीं हो सकता, लेकिन मर्यादा के बिना वाद-विवाद हो ही नहीं सकता है. मुझे आशा व विश्वास है कि जनता ने राज्य के समग्र विकास के लिए जो उत्तरदायित्व सौंपा है, उसे पूरा करने में आप पूर्ण रूप से सक्षम होंगे. अध्यक्षीय भाषण के बाद प्रोटेम स्पीकर सदानंद सिंह ने मधुबनी जिले के हरलाखी से जीत कर आये रालोसपा के विधायक बसंत कुमार के आसमयिक निधन पर शोक प्रस्ताव पढ़ा. उन्होंने कहा कि बसंत कुमार विधानसभा चुनाव में पहली बार जीत कर आये थे. वे शोषितों व पीड़ितों के उत्थान के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहें. हम उनके निधन से दुखी हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व शोक संतप्त परिवार को दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करें. शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार की सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. इससे पहले सदन कार्यवाही की शुरुआत में प्रोटेम स्पीकर सदानंद सिंह के निर्देश के बाद विधानसभा के प्रभारी सचिव राजीव कुमार ने राज्यपाल रामनाथ कोविंद के आदेश को पढ़ा, जिसमें उन्होंने सदानंद सिंह को प्रोटेम स्पीकर बनाया था.
BREAKING NEWS
विधायक के निधन से पहले दिन नहीं हो सका शपथ ग्रहण
विधायक के निधन से पहले दिन नहीं हो सका शपथ ग्रहणप्रोटेम स्पीकर का अध्यक्षीय भाषण व शोक प्रस्ताव के बाद पहले दिन सदन की कार्यवाही स्थगितजनता की आकांक्षाओं के अनुरूप काम करेगी सरकार : सदानंद सिंहसंवाददाता, पटना16वीं बिहार विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन सोमवार को हरलाखी के रालोसपा विधायक बसंत कुमार के निधन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement