21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शक्षिकों को नहीं मिल रहा प्रशक्षिण

नियोजित शिक्षकों को नहीं मिल रहा प्रशिक्षण गोपालगंज. शिक्षा विभाग की उदासीनता से काफी संख्या में शिक्षक प्रशिक्षण पाने से वंचित हैं. नियोजित शिक्षक महासंघ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर सुशील कुमार सिंह ने कहा कि विभाग की उपेक्षा के कारण वर्षों से अप्रशिक्षित शिक्षक कार्य कर रहे हैं. उन्हें डायट के माध्यम से प्रशिक्षण नहीं दिलाया […]

नियोजित शिक्षकों को नहीं मिल रहा प्रशिक्षण गोपालगंज. शिक्षा विभाग की उदासीनता से काफी संख्या में शिक्षक प्रशिक्षण पाने से वंचित हैं. नियोजित शिक्षक महासंघ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर सुशील कुमार सिंह ने कहा कि विभाग की उपेक्षा के कारण वर्षों से अप्रशिक्षित शिक्षक कार्य कर रहे हैं. उन्हें डायट के माध्यम से प्रशिक्षण नहीं दिलाया जा रहा है. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिल कर नियोजित शिक्षक मांग को रखेंगे. उन्होंने कहा कि प्रशासन की उदासीनता के कारण बड़ी संख्या में शिक्षक अभी अप्रशिक्षित हैं. उन्होंने शिक्षक नियोजन नियमावली का हवाला देते हुए कहा कि नियमावली में स्पष्ट प्रावधान है कि सरकार अपने खर्च से नियोजित शिक्षकों को प्रशिक्षित करायेगी. विभाग की लापरवाही के कारण छह वर्षों के बाद भी अप्रशिक्षित शिक्षक प्रशिक्षण नहीं ले पायेंगे. साथ ही शिक्षकों को आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ेगी. उन्होंने विभाग के पदाधिकारियों से कहा है कि यथाशीघ्र नियोजित शिक्षकों को डायट के माध्यम से प्रशिक्षण शुरू कराएं अन्यथा शिक्षक बाध्य होकर न्यायालय की शरण में जाने को विवश होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें