* महिलाओं को रोजगार देने के लिए सस्ता मिलेगा ऋण
* बैंक निदेशक मंडल की बैठक में हुआ निर्णय
गोपालगंज : दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक अब महिलाओं के लिए विशेष ऑफर लायेगा. महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सस्ते दर पर ऋण की व्यवस्था की जायेगी. नाबार्ड की तरफ से गांव में महिलाओं की ग्रुप बना कर उनको बैंक से ऋण दिलाया जायेगा. आधी आबादी की पूरी विकास के लिए को-ऑपरेटिव बैंक इस वित्तीय वर्ष में कई योजना लागू करने का फैसला किया है.
बैंक के सभागार में आयोजित बैंक निदेशक मंडल की बैठक में बैंक ने कई महत्वपूर्ण फैसला लिया है. को-ऑपरेटिव बैंक अपने पूर्व निर्णय के अनुरूप गोपालगंज शहर में पूर्णत: महिलाओं के लिए अलग शाखा खोलने की मंजूरी आरबीआइ से मांगी है. मंजूरी मिलते ही शहर में महिलाओं के लिए पूर्णत: वातानुकूलित हाइटेक बैंक की शाखा उपलब्ध होगी.
इसके साथ ही पिछले कई दशक से पदोन्नति की उम्मीद लगाये बैककर्मियों की पदोन्नति का रास्ता भी साफ हो गया है. बैंक ने सर्विस रूल को मित्र कमेटी के अनुरूप मंजूरी दी है. अब तक स्टेट सरकार के कर्मचारी रूल के अधीन बैंककर्मियों की पदोन्नति आदि का काम चल रहा था. 20 साल से कर्मियों को पदोन्नति नहीं मिल पा रही थी. बैंक निदेशक मंडल ने यह भी निर्णय लिया है कि अब सहायक को शाखा प्रबंधक की भी पदोन्नति दी जा सकेगी.
बैठक में आगामी 30 जून को आमसभा कराने का फैसला किया गया है. बैठक की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष महेश राय ने की. इस मौके पर उपाध्यक्ष सत्येंद्र तिवारी , प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह,निदेशक अनु देवी , कुसुम त्रिपाठी ,संतोष यादव , इम्तेयाज अंसारी ,नागेंद्र प्रसाद राय ,बिजन राय ,राकेश शाही व रमेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.