विधायक का होगा नागरिक अभिनंदन
मीरगंज : लगातार चौथी बार जीत का रिकॉर्ड बनानेवाले हथुआ के विधायक रामसेवक सिंह का मीरगंज में नागरिक अभिनंदन किया जायेगा. नगर अध्यक्ष विंध्याचल कुमार तथा वार्ड पार्षद राजेश गुप्ता के नेतृत्व में हुई बैठक में इस बात की जानकारी दी गयी. बैठक में नगर जदयू अध्यक्ष राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष मोहन भाई तथा साबिर अली, संतोष बैठा, मनोज सोनी, महावीर प्रसाद आदि ने बताया कि इस बार विधायक को कैबिनेट मंत्री बनाया जाये, ताकि स्थानीय लोगों की आकांक्षाएं पूरी हो सके.