18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी विवाद में चार लोग घायल

आपसी विवाद में चार लोग घायल बैकुंठपुर. स्थानीय थाने के अलग-अलग गांवों मे हुए आपसी विवाद में चार लोग घायल हो गये हैं. घायल लोगों को पीएचसी में भरती कराया गया है. घायलों में सफियाबाद के मो इमामुद्दीन, दिघवा के राजू ठाकुर, भगवानपुर के रामपूजन माझी व कोदई माझी शामिल हैं. डॉक्टरों ने राजू को […]

आपसी विवाद में चार लोग घायल बैकुंठपुर. स्थानीय थाने के अलग-अलग गांवों मे हुए आपसी विवाद में चार लोग घायल हो गये हैं. घायल लोगों को पीएचसी में भरती कराया गया है. घायलों में सफियाबाद के मो इमामुद्दीन, दिघवा के राजू ठाकुर, भगवानपुर के रामपूजन माझी व कोदई माझी शामिल हैं. डॉक्टरों ने राजू को सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.शिक्षकों ने मनायी मौलाना आजाद की जयंती बैकुंठपुर. स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के पड़ोसी शिक्षकों ने दिघवा दुबौली स्थित विवेकानंद विद्या स्थली में मौलाना आजाद की जयंती मनायी. रामबाबू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जयंती समारोह में आजाद साहब के क्रांतिकारी विचारों से हर युवा के हृदय में स्वतंत्रता की अग्नि प्रज्वलित होने की चर्चा की गयी. बताया कि शिक्षा के बिना किसी भी समुदाय का कायाकल्प नामुमकिन है. मौलाना आजाद साहब की तसवीर पर फूल माला अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर बिपीन बिहारी सिंह, सतरंजन सिंह, अशोक सिंह, ब्रजिकशोर सिंह, आदम अली, मनोज कुमार मौजूद थे.पुलिस ने दियारे में चलाया सर्च अभियानबैकुंठपुर. बैकुंठपुर के सीओ व पुलिस अधिकारी ने दियारा क्षेत्र में सर्च आॅपरेशन चलाया. सत्तरघाट व बंगरा घाट पुल निर्माण कंपनी से सुरक्षा का लिया जायजा. इस दौरान छठ घाटों का भी निरीक्षण किया गया. गम्हारी, फैजुल्लाहपुर, बखरी, बंगरा, प्यारेपुर पंचायत के तमाम छठ घाटों की सफाई, सुरक्षा व शांति का जायजा लिया गया. मौके पर सीओ इंदुभूषण श्रीवास्तव, पुलिस इंस्पेक्टर केके माझी, प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक साह व पर्याप्त पुलिस बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें