गोपालगंज : स्मार्ट और एंड्रॉयड फोन उपभोक्ता सावधान हो जाएं. इंटरनेट यूज किये बगैर ही दूरसंचार कंपनियां डाटा गायब कर रही हैं. इस तरह की शिकयतें दूरसंचार कंपनियों तक पहुंचनी शुरू हो गयी हैं. हर हाथ स्मार्ट व एंड्रॉयड मोबाइल फोन है, जिसमें लैपटाॅप व डेस्क टॉप जैसी अधिकांश सुविधाएं हैं.
अधिकांश में 24 घंटे इंटरनेट खुला रहता है. कंपनियां इंटरनेट के माधयम से सिस्टम को अपडेट करती हैं. मार्केंटिंग वाली कंपनियां भी इंटरनेट के माध्यम से अपने आप ही जुड़ जाती हैं और डाटा भेजना शुरू कर देती है. नेटवर्क उपलब्ध कराने वाली कंपनियों ने अधिक आय अर्जित करने के लिए डाटा गायब करना शुरू कर दिया है.
बीएसएनएल के अभियंता राजन कुमार की मानें तो एक रात में तीन से पांच जीवी तक डाटा गायब होने की शिकायतें आ रही हैं. इसमें प्रीपेड उपभोक्ताओं को न्यूनतम 12 सौ रुपये और पोस्टपेड उपभोक्ताओं को आठ सौ रुपये का नुकसान होता है. उपभोक्ता शिकायत करने संबंधी कंपनी के दफ्तर पहुंचता है, तो बताया जाता है कि आपने इंटरनेट का यूज किया है.