गोपालगंज : सूर्योपासना के महापर्व छठ के अवसर पर रविवार को छठपूजा स्मारिका का विमोचन किया गया. इसका विमोचन अपर समाहर्ता हेमंत नाथ देव, अधिवक्ता उपेंद्र नाथ उपाध्याय, युवा साहित्यकार मनीष मिश्र और व्यवसायी शशि भूषण गुप्ता ने हजियापुर रोड स्थित च्वाइस मैरेज हॉल में किया. स्मारिका का विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि हेमंत नाथ देव ने कहा कि जिले के लिए यह अनोखा प्रयास है.
.स्मारिका का प्रकाशन जिंदगी फाउंडेशन, शेप फाउंडेशन, सार्थक फाउंडेशन और न्यूज पोर्टल आवाज टाइम्स की ओर से किया गया है. मंच संचालन जयप्रकाश मिश्र ने किया, जबकि कार्यक्रम में ओमप्रकाश मिश्र, संजीत कुमार, अब्दुल कादिर, धर्मेंद्र कुमार राय, राजेश सिंह, सुमन कुमार सिंह और कुंज बिहारी श्रीवास्तव सहित तमाम लोगों का योगदान रहा. अनिल श्रीवास्तव, ज्योति प्रकाश वर्नवाल, विपुल अग्रवाल, मुन्ना मिश्र, प्रशुराम श्रीवास्तव, अजय गुप्ता, संतोष कुमार शर्मा, मुन्ना राज, अजय कुमार यादव समेत तमाम साहित्यप्रेमी, कलाप्रेमी, और कलाकार मौजूद थे.