* पानी के लिए भटक रहे जानवर
गोपालगंज : सूर्य देव आग उगल रहे हैं. सूर्यदेव के आगे पवन देवता भी खामोश हैं. हवा नहीं चलने से सूर्य की रोशनी चमड़ी जला रही है. अधिसंख्य चंवर में जलाशय व तालाब सूख गये हैं. इसके कारण जानवरों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. वहीं आम आदमी भी इस भीषण गरमी से बचने के लिए घर में दुबके रह रहे हैं. एक बार फिर तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है.
बाजारों मे घूमने वाले लोग भी छाया की तलाश मे इधर-उधर भटकते दिखे. बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. देर शाम तक गरमी ने जम कर कोहराम मचाया. मंगलवार की सुबह से ही आसमान पर निकली चटक धूप देख लोगों को गरमी का अंदाजा लगा लिया था. लोगों ने अपने रोजमर्रा के कार्यो को शीघ्रता से निबटा कर घरों की शरण ली.
इस कारण दोपहर होते-होते बाजारों में सन्नाटा पसर गया. ग्रामीण क्षेत्रों से खरीदारी के लिए आनेवाले लोग दोपहर में छाया में आराम करने बैठ गये. दुकानदार भी दुकानों के शटर गिरा कर गरमी से बचने का प्रयास करने लगे. घुमंतू जानवर मैदानों में छायादार पेड़ का सहारा लेकर बैठ गये. तपती दोपहरी में स्कूली रिक्शों में बैठे बच्चे पसीने से लथपथ होकर अपने घरों तक पहुंचे. गलियों में घूमने वाले बच्चे भी नजर नहीं आ रहे थे. इससे गलियां भी सुनसान दिख रही थीं.