18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग से उजड़ी गृहस्थी

महम्मदपुर/ थावे : दीपावली के जश्न के बीच आधा दर्जन गृहस्थी जल कर राख हो गयीं. बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया. इस आग में पांच लाख से अधिक की संपत्ति जलने की सूचना है. महम्मदपुर थाना क्षेत्र के सलेहपुर में पटाखा फोड़ने के दौरान लगी आग से गंगा सहनी, रामेश्वर सहनी, कांग्रेस […]

महम्मदपुर/ थावे : दीपावली के जश्न के बीच आधा दर्जन गृहस्थी जल कर राख हो गयीं. बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया. इस आग में पांच लाख से अधिक की संपत्ति जलने की सूचना है.

महम्मदपुर थाना क्षेत्र के सलेहपुर में पटाखा फोड़ने के दौरान लगी आग से गंगा सहनी, रामेश्वर सहनी, कांग्रेस सहनी समेत आधा दर्जन गरीबों के घर जल कर राख हो गये. लोग अभी आग पर काबू पाते तब तक इनकी गृहस्थी खाक में मिल चुकी थी.

हालांकि ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया. लेकिन, 20 हजार रुपये नकद, कपड़ा, अनाज के अलावा परिजनों के सपने भी जल गये. उधर, घटना की सूचना मिलने पर बैकुंठपुर के विधायक मिथिलेश तिवारी मौके पर पहुंचे तथा पीड़ित परिजनों को एक – एक हजार रुपये की सहायता की.

विधायक ने सीओ को राहत सामग्री उपलब्ध कराने को कहा है. वहीं, थावे संवाददाता ने खबर दी है कि विदेशी टोला गांव में ददन महतो की छत पर पटाखे से आग लग गयी. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया. इस दौरान हृदया भारती का घर जल गया. नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवा गांव में रणधीर सिंह का घर जल कर राख हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें