18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू के गृह जिले में महागंठबंधन की जीत

गोपालगंज : लालू प्रसाद के गृह जिले गोपालगंज में महागंठबंधन का डंका बजा है. छह सीटों में से चार पर महागंठबंधन ने जीत दर्ज कर इतिहास रचा है. कांग्रेस ने भी तीन दशक बाद भोरे में शानदार जीत दर्ज की है. हथुआ विधानसभा क्षेत्र से रामसेवक सिंह ने पिछले सारे रेकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए […]

गोपालगंज : लालू प्रसाद के गृह जिले गोपालगंज में महागंठबंधन का डंका बजा है. छह सीटों में से चार पर महागंठबंधन ने जीत दर्ज कर इतिहास रचा है. कांग्रेस ने भी तीन दशक बाद भोरे में शानदार जीत दर्ज की है. हथुआ विधानसभा क्षेत्र से रामसेवक सिंह ने पिछले सारे रेकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए चौथी बार 22984 वोटों से जीत हासिल की है.
चुनाव परिणाम पर नजर डालें तो जदयू के सबसे मजबूत विधायक मंजीत सिंह को 14229 वोटों से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने हरा कर जीत हासिल की है. उसी तरह इस बार कांग्रेस के अनिल कुमार ने भोरे विधानसभा क्षेत्र से इंद्रदेव मांझी को 14871 वोटों से हरा दिया. बरौली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व पर्यटन मंत्री रामप्रवेश राय को महज 357 वोटों से राजद के मो नेमतुल्लाह ने हरा कर जीत हासिल कर ली. गोपालगंज सदर से एक बजे तक राजद के रेयाजुल हक राजू आगे चल रहे थे.
एक बजे के बाद स्थिति बदली और भाजपा के सुबास सिंह ने 4960 वोटों से जीत दर्ज की. कुचायकोट में अंत-अंत तक सस्पेंस बना रहा. कभी काली पांडेय 100 वोटों से आगे जा रहे थे, तो कभी पप्पू पांडेय 44 वोटों से आगे जा रहे थे. दिन के एक बजे तक यह हार-जीत जारी रही. 1.30 बजे पप्पू पांडेय ने बढ़त बनायी और 3562 वोटों से जीत हासिल की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें