23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में एक दर्जन लोग घायल

मारपीट में एक दर्जन लोग घायल बैकुंठपुर, स्थानीय थाने के विभिन्न गांवो मे हुयी मार पीट की घटना मे करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये हैं.घायलों को पीएचसी मे भरती कराया गया है. जिसमें शंकरपुर गांव के ऊर्मिला देवी,सुनीता देवी,व किशन राम सहित तीन लोग घायल है.वहीं बंगरा गांव मे हुई मारपीट मे पांच […]

मारपीट में एक दर्जन लोग घायल बैकुंठपुर, स्थानीय थाने के विभिन्न गांवो मे हुयी मार पीट की घटना मे करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये हैं.घायलों को पीएचसी मे भरती कराया गया है. जिसमें शंकरपुर गांव के ऊर्मिला देवी,सुनीता देवी,व किशन राम सहित तीन लोग घायल है.वहीं बंगरा गांव मे हुई मारपीट मे पांच लोग घायल हो गये हैं.जिसमें निरज देवी,ऊर्मिला देवी, छोटेलाल बासफोर,विश्वनाथ बासफोर,सोना कुमार का नाम शामिल है.जबकि दिघवा गांव मे हुई आपसी विवाद मे दो लोग घायल है.जिसमें सुरेन्द्र कुमार व सोनु कुमार सहित सिसई की बुचिया देवी का नाम शामिल है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है .भाजपा समर्थकों ने जमकर मनाया जीत का जश्नबैकुंठपुर, प्रखंड के भाजपा समर्थकों ने जमकर जीत का जश्न मनाया.मिठाई वितरण की दौर इस कदर चली कि मुख्यालय के दिघवादुबौली बाजार में लड्डू व अन्य मिठाई कम पड गये.जीत की रु झान मिलते ही पटाखे फुटने लगे.मिठाई वितरण,अबीर-गुलाल लगाने की दौर,दीपावली की तरह पटाखे फुटने के साथ खुशी का इजहार होली,दीपावली की तरह माहौल दिखा. खुशियों की नजारा लोगों बीच खुलकर देखा गया.वहीं पराजित दल के समर्थकों बीच मायूसी की आलम देखी गयी.लोगों ने एक दूसरे को जमकर बधाई दी.वही जदयू निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने हार के पीछे वैचारिक मंथन करते हुये दुख जताया.प्राकृतिक दृश्य की तरह कभी धूप कभी छाव सा कार्यकर्ताओं को झकझोर दिया है.लोगों बीच तरह-तरह की चर्चाओं का सिलिसला जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें