हथुआ : बिगही जगदीश गांव स्थित जैन एग्रो डिस्ट्रीलरीज कंपनी के जहरीले धुएं एवं केमिकलयुक्त वेस्टेज पानी जमीन पर छोड़ दिये जाने के कारण दर्जन भर गांव जल व वायु प्रदूषित हो गये हैं. प्रदूषण के कारण बिगही जगदीश गांव सहित आधा दर्जन गांव के लोग परेशान हैं. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत डीएम से की.
डीएम के आदेश पर सिविल सर्जन व पीएचसी प्रभारी डाॅ सुधीर कुमार ने जांच की. जांच के दौरान ग्रामीणों ने उल्टी व माथा में चक्कर होने की शिकायत की. लगभग आधा दर्जन लोगो की जांच की गयी. सिविल सर्जन ने तत्काल गांव में डीडीटी का छिड़काव कराया तथा ग्रामीणों को गांव छोड़ कर कुछ दिनों के लिए बाहर रहने की सलाह दी.
ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी द्वारा मनमाने ढंग से केमिकल वेस्टेज पानी गांव की तरफ छोड़ दिया गया है, जिससे गांव में पानी की बदबू के कारण ग्रामीणों को बीमारी की शिकायत हो जा रही है.
समाजसेवी रामाजी साह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आधा दर्जन गांवों में छिड़काव कराया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की जा चुकी है. अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है.