गोपालगंज : डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने जिले के बीइओ की समीक्षात्मक बैठक की. नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण को लेकर प्रखंडों से धीमी गति से आ रही सेवा पुस्तिकाओं तथा वेतन निर्धारण प्रपत्रों के कारण पर चर्चा की गयी.
उन्होंने सभी बीइओ से यथाशीघ्र बाकी बचे वेतन निर्धारण से संबंधित सेवा पुस्तिकाओं व वेतन निर्धारण प्रपत्रों को डीपीओ स्थापना कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. वैसे नियोजित शिक्षक जिनकी सेवा पुस्तिकाएं अब तक नहीं खोली जा चुकी हैं,
उसका कारण भी उन्होंने संबंधित बीइओ से पूछा.निगरानी से संबंधित कार्यों पर हुई चर्चा जिले की वैसी शिक्षक नियोजन इकाइयां जिन्होंने अभी तक नियोजित शिक्षकों से संबंधित शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों के साथ अन्य अभिलेखों को फोल्डर के साथ जमा नहीं किया है, उस पर भी चर्चा की गयी.
डीपीओ स्थापना ने निर्देश के आलोक में वैसी शिक्षक नियोजन इकाइयाें ने जो अभी तक मांगे गये अभिलेखों को जमा नहीं किया है, उसे जल्द-से-जल्द जमा कराने का निर्देश भी सभी बीइओ को दिया.दो दिनों के अंदर जमा करें सैलरी डिटेल्स डीपीओ स्थापना ने वेतन निर्धारण के पश्चात शिक्षकों का सैलरी डिटेल्स दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने को लेकर सभी बीडीओ, बीइओ व पंचायत सचिव सभी शिक्षक नियोजन इकाई को पत्र दिया है.
पत्र के आलोक में जिले में प्राप्त अब तक नियोजित शिक्षकों की सेवापुस्तिका का सत्यापन एवं वेतन निर्धारण करते हुए संबंधित बीइओ को सेवा पुस्तिकाएं वापस कर दी गयी हैं. बावजूद नियोजन इकाइयों द्वारा सैलरी डिटेल्स जिला स्थापना कार्यालय को बहुत धीमी गति से मिल रहे हैं. दीपावली व छठ पर्व निकट है,
विभाग पर्वों के पूर्व शत प्रतिशत वेतन भुगतान के लिए प्रयासरत है. पत्र के अनुसार संबंधित नियोजन इकाइयां वेतन से वंचित सभी शिक्षकों के सैलरी डिटेल्स डीपीओ स्थापना कार्यालय में दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें,
ताकि सभी नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान दीपावली व छठ पर्व के पूर्व किया जा सके.शिक्षक संघ का शिष्टमंडल मिला डीपीओ स्थापना से नियोजित शिक्षकों के नये वेतनमान में निर्धारण को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ का शिष्टमंडल जिला अध्यक्ष रामेश्वर उपाध्याय के नेतृत्व में डीपीओ स्थापना से मिला. शिष्टमंडल ने कहा कि सभी नियोजित शिक्षकों का नये वेतनमान में निर्धारण कर किसी भी हालत में 30 नवंबर तक करने को लेकर डीपीओ स्थापना से चर्चा की. शिष्ट मंडल में उपाध्यक्ष वीरेश्वर सिंह, प्रधान सचिव छोटे लाल प्रसाद गुप्ता, उप प्रधान सचिव वंशीधर मिश्रा व मीडिया प्रभारी अकबर हुसैन आदि थे.