21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव ने रोका सात हजार बुजुर्गों का निवाला

गोपालगंज : विधानसभा चुनाव ने सात हजार बुजुर्गों का निवाला रोक रखा है. बुजुर्गों ने पेंशन की स्वीकृति के लिए डेढ़ माह पूर्व ही आवेदन किया था. चुनाव को लेकर इनके आवेदनों का निष्पादन नहीं हो सका है. ऐसे में सात हजार बुजुर्गों के निवाला पर रोक लग गयी है. पूर्व से बुजुर्गों को मिल […]

गोपालगंज : विधानसभा चुनाव ने सात हजार बुजुर्गों का निवाला रोक रखा है. बुजुर्गों ने पेंशन की स्वीकृति के लिए डेढ़ माह पूर्व ही आवेदन किया था. चुनाव को लेकर इनके आवेदनों का निष्पादन नहीं हो सका है. ऐसे में सात हजार बुजुर्गों के निवाला पर रोक लग गयी है. पूर्व से बुजुर्गों को मिल रही पेंशन का भुगतान चार माह से लंबित है.

इन्हें दीपावली और छठ में भी पेंशन राशि का भुगतान होने की उम्मीद नहीं दिख रही है. जिन लोगों की पेंशन अब तक स्वीकृत नहीं हुई है, उन्हें तो पेंशन मिलने की कोई उम्मीद भी नहीं दिख रही है. बैकुंठपुर में 345, बरौली में 621, गोपालगंज में 617, कुचायकोट में 1765, मांझा में 390, सिधवलिया में 405 थावे में 86, भोरे में 363, विजयीपुर में 517, हथुआ में 369, कटेया में 125, पंचदेवरी में 321, फुलवरिया में 319, उचकागांव में 241 यानी कुल 6484 आवेदन लंबित हैं.

क्या कहते हैं पदाधिकारी विधानसभा चुनाव को लेकर आरटीपीएस काउंटरों का कार्य बाधित हो गया था. अब सभी लंबित मामलों का तेजी से निष्पादन किया जायेगा. पेंशन योजना के लाभुकों को लाभ जल्द दिया जायेगा. सभी प्रकार के प्रमाणपत्र भी निर्गत किये जायेंगे. कृष्ण मोहन प्रसाद, स्थापना उपसमाहर्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें