मासूम की गला काट कर हत्या आंगनबाड़ी से पढ़ कर घर लौटने के बाद गायब हो गया था सफरुद्दीन गांव के पास झाड़ी में मिला मासूम का शव, वारदात से गांव में दहशत हत्या के बाद वारदात की जांच में जुटी पुलिस, गांव में मचा कोहराम
पंचदेवरी : मतदान नजदीक आते ही आपराधिक वारदातों में इजाफा होने लगा है. चुनाव प्रचार थमते ही कटेया थाने के राजापुर गांव के भाट टोली में मासूम की गला काट कर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद शव को झाड़ी के पास फेंक दिया. वारदात की सूचना मिलते ही इलाके में दहशत फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक बच्चा राजापुर गांव के कलक्टर राय का साढ़े चार वर्षीय पुत्र फसरुद्दीन था.
शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़ कर घर लौटने के बाद अचानक गायब हो गया. कुछ देर बाद ग्रामीणों ने झाड़ी के पास मासूम बच्चे का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी. कटेया के थानाध्यक्ष अमित कुमार ने मौके पर पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटनास्थल पर खून और धब्बों के निशान मिले हैं.
हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. हत्या के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है. पिता सफरुद्दीन के परिजन सदमे में हैं. घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि हत्या की जांच की जा रही है. घटनास्थल से कई साबूत मिले हैं, जिससे पुलिस ने अपराधियों तक पहुंचाने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. मौत से सदमे में परिजन कटेया थाने के राजापुर गांव की भट टोली में साढ़े चार साल के फसरुद्दीन की हत्या से पूरा गांव गमगीन है. सफरुद्दीन के परिजन सदमे में हैं.
गांव के लोग भी मासूम की हत्या के पीछे साजिश और दुश्मनी को जानने के लिए जुटे हैं. पुलिस भी गांव के ग्रामीणों से पूछताछ कर हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान के लिए छापेमारी कर रही है. मतदान के दो दिन पूर्व हत्या पुलिस के लिए भी चुनौती बन गयी है.