21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट सिटी बनानेवाला हो विधायक

प्रभात चौपाल : बरौली को मिले अनुमंडल का दर्जास्मार्ट सिटी बनानेवाला हो विधायक उच्च शिक्षा, सड़क और आधुनिक कृषि की हो व्यवस्था 21वीं सदी का सपना उतरे धरातल पर इंट्रो- 72 घंटे बाद गोपालगंज में विधानसभा का चुनाव होना है. रोटी, कपड़ा और जीने की व्यवस्था कर जिंदगी चला रहे मतदाताओं में चुनावी शोर के […]

प्रभात चौपाल : बरौली को मिले अनुमंडल का दर्जास्मार्ट सिटी बनानेवाला हो विधायक उच्च शिक्षा, सड़क और आधुनिक कृषि की हो व्यवस्था 21वीं सदी का सपना उतरे धरातल पर इंट्रो- 72 घंटे बाद गोपालगंज में विधानसभा का चुनाव होना है. रोटी, कपड़ा और जीने की व्यवस्था कर जिंदगी चला रहे मतदाताओं में चुनावी शोर के बीच बड़े विकास के नये सपने हैं. हर कोई चाहता है कि इस बार कुछ नया हो. प्रभात खबर की टीम ने बरौली विधानसभा क्षेत्र के बढ़ेया मोड़ पर गुरुवार को व्यवसायियों के बीच चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया. मतदाताओं ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा कि विधायक ऐसा हो जो विकास कर क्षेत्र को 21वीं सदी में पहुंचाये. एक नयी उम्मीद में मत करेंगे. फोटो नं-13संवाददाता, गोपालगंजबरौली विधानसभा क्षेत्र का अपना इतिहास रहा है. यहां से अब्दुल गफूर पहली बार मुख्यमंत्री बने थे. सामान्य रूप से लोगों ने पेट भरने और जीने की कला सीख ली है. वैसे यह क्षेत्र वर्षों पहले से ही अनुमंडल के लायक रहा है. चौथे चरण में एक नवंबर को यहां चुनाव होना है. इस चुनाव से लेकर युवा मतदाताओं में बड़ी उम्मीद है. इस बार यहां के मतदाता सड़क, पानी, बिजली की बड़ी उम्मीद लिये हैं. शिक्षा व्यवस्था, कृषि की अत्याधुनिक सुविधा तथा बरौली को स्मार्ट सिटी बनाने के साथ अनुमंडल बनाना इनकी बड़ी उम्मीदें हैं. यहां कहीं स्कूल है, तो वहां पहुंचने के लिए सड़क नहीं है. उच्च शिक्षा के लिए छात्र-छात्राएं बेचैन रहते हैं. भ्रष्टाचारमुक्त, अपराधमुक्त शासन-प्रशासन भी इनकी बड़ी उम्मीदें हैं. इस बार के चुनाव में व्यवसायी और ग्रामीण मतदाताओं नेे संकल्प लिया है कि वे वैसे विधायक का चुनाव करेंगे, जो बरौली को न सिर्फ स्मार्ट सिटी बनाये, बल्कि 21वीं सदी के अत्याधुनिक विकास की चर्चाओं को वास्तव में धरातल पर उतारे. चुनाव को लेकर खास कर युवाओं में जोश और नये सपने हैं. क्या कहते हैं मतदाता बरौली की पहचान अनुमंडल स्तर की है. इसे अनुमंडल का दर्जा मिलना चाहिए. अब तक शिक्षा एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं नहीं मिली हैं. वोट करते समय इसका भी ध्यान रखा जायेगा. फोटो नं-14- सुरेंद्र सिंहयहां सबसे बड़ी समस्या बालिका उच्च विद्यालय तक पहुंचनेवाली सड़क की है. इसे बनना चाहिए. नेता ऐसा हो जो गांव को विकास की कड़ी से जोड़े. फोटो नं-15- मुन्ना चौहान प्रखंड स्तर पर उच्च शिक्षा संस्थान की व्यवस्था होनी चाहिए. सड़क-बिजली की व्यवस्था के साथ व्यवसायियों की सुरक्षा निश्चित हो, ताकि युवा रोजगार कर सके. फोटो न-16- रामाकांत तिवारी बुनियादी जरूरतों के बीच बरौली को एक बड़े बाजार के रूप में विकसित किया जाये, ताकि रोजगार का बड़ा अवसर मिले, तब विकास खुद हो जायेगा. फोटो नं-17- अनिल कुमार साहअपराध पर काबू हो, सरकारी कार्यालय भ्रष्टाचार से मुक्त हो तथा शिक्षा एवं व्यवसाय के साथ रोजगार की व्यवस्था करनेवाला विधायक एवं सरकार होनी चाहिए. फोटो नं-18-मिलन कुमार अबतक यहां किसानों के लिए कुछ भी नहीं हुआ है. किसानों के लिए विशेष रणनीति बने, ताकि कृषि को व्यवसाय समझ कर वे ठीक से काम करें और उनका विकास हो. फोटो नं-19- सुनील सिंह क्या हो इनके लिए पहलप्रखंड स्तर पर खुले डिग्री और पीजी कॉलेज सड़क, बिजली और पेयजल की व्यवस्था हो दुरुस्त बरौली में हो स्मार्ट सिटी जैसी हो व्यवस्था कृषि को अत्याधुनिक और वैज्ञानिक संसाधनों से जोड़ा जाये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें