21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

111 बूथों को रोशन करने से वद्यिुत कंपनी ने खड़े किये हाथ

111 बूथों को रोशन करने से विद्युत कंपनी ने खड़े किये हाथ 1495 मतदान केंद्र हो चुके हैं रोशन67 बूथों के लिए मिला दो दिनों का अल्टीमेटमसभी बूथों पर कराया गया रैंप का निर्माणसंवाददाता, गोपालगंजसभी बूथों को बिजली से रोशन करने का टास्क आयोग के द्वारा प्राप्त हुआ था. जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों […]

111 बूथों को रोशन करने से विद्युत कंपनी ने खड़े किये हाथ 1495 मतदान केंद्र हो चुके हैं रोशन67 बूथों के लिए मिला दो दिनों का अल्टीमेटमसभी बूथों पर कराया गया रैंप का निर्माणसंवाददाता, गोपालगंजसभी बूथों को बिजली से रोशन करने का टास्क आयोग के द्वारा प्राप्त हुआ था. जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के 1673 मतदान केंद्रों को रोशन करने की तैयारी की गयी थी, लेकिन चुनाव के अंत-अंत तक जहां विद्युत कंपनी ने 111 मतदान केंद्रों को रोशन करने से हाथ खड़े कर दिये हैं, वहीं 67 मतदान केंद्रों को बिजली की रोशनी से जगमग किये जाने को लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी ने दो दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कंपनी के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है. ऐसे तो अधिसूचना जारी होने के साथ ही मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराये जाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी थीं. अंत-अंत तक लगभग सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में प्रशासन बहुत हद तक सफल रहा. बिजली, प्रतिक्षालय और शौचालय को छोड़ दिया जाये, तो अन्य सुविधाओं से सभी मतदान केंद्र परिपूर्ण हो गये हैं. कई मतदान केंद्रों पर अस्थायी शौचालय का निर्माण भी कराया गया है, जबकि रैंप-चापाकलों की शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की जा चुकी है. मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराये जाने को लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पीएचइडी, विद्युत एवं भवन निर्माण विभाग को लगाया गया था, ताकि हर हाल में मतदान केंद्रों पर शत-प्रतिशत मूलभूत सुविधाएं मुहैया करायी जा सके. एक नजर में सुविधाओं के आकड़ेकुल मतदान केंद्रों की संख्या-1673रैंप की सुविधा- शत-प्रतिशतचापाकलों की सुविधा- शत-प्रतिशतमहिला शौचालय- शत-प्रतिशतपुरुष शौचालय- शत-प्रतिशतप्रतिक्षालय- 134 पर नहींविद्युत- 111 बूथों पर नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें