गोपालगंज : विधानसभा चुनाव की ट्रेनिंग से गायब रहने के मामले में जिला निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार ने 25 पदाधिकारियों से कारणपृच्छा किया है. ये सभी पदाधिकारी गत 21 अक्तूबर को समाहरणालय स्थित कौशल विकास केंद्र में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये थे. जिला निर्वाची पदाधिकारी ने इनसे स्पष्टीकरण की मांग की है.
इसके लिए उन्हें दो दिनों का समय दिया गया है. स्पष्टीकरण नहीं सौंपनेवाले पदाधिकारियों के संदर्भ में यह माना जायेगा कि इस संबंध में उन्हें कुछ नहीं कहना है. वैसे सभी पदाधिकारियों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.
इन पदाधिकारियों से हुआ जवाब तलब गाडा के कार्यपालक पदाधिकारी धर्मदेव राम, कनीय अभियंता तारकेश्वर मिस्त्री, कनीय अभियंता अरुण कुमार सिंह, गोपालगंज अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी रामेश्वर राम, कनीय अभियंता ज्ञानेंद्र प्रसाद सिन्हा, हथुआ के बीइओ शिवेंद्र प्रसाद सिंह, विजयीपुर मध्य विद्यालय के एचएम दीप नारायण सिंह, हथुआ प्रधानाध्यापक बीआरसी के बैकुंठनाथ सिंह, मो सफिउद्दीन अंसारी, राजदेव प्रसाद, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक गौरा के देवचंद्र महतो,
शाखा प्रबंधक ग्रामीण बैंक पगरा के राजकुमार सिन्हा, कनीय अभियंता त्रिभूवन नाथ, प्रधानाध्यापक मांझा जनार्दन द्विवेदी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सुरेंद्र लाल, राज कपूर बीआरसी थावे, धनेश प्रसाद श्रीवास्तव प्रसार पदाधिकारी डीआरडीए, संजय कुमार एकाउंट आफिसर बाढ़ नियंत्रण मनोज कुमार उत्पाद निरीक्षक, सुदर्शन प्रसाद उत्पाद निरीक्षक, प्रहलाद प्रसाद एसडीओ गाडा, विजय सिंह ग्रामीण बैंक मांझागढ़, अजीत कुमार ग्रामीण बैंक विशुनपुरा, सुरेश प्रसाद सिंह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गोपालगंज से जवाब तलब किया गया है.क्या कहते हैं पदाधिकारीचुनाव कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. जो अधिकारी चुनाव कार्य में कोताही बरतेंगे उन पर कानूनी कार्रवाई निश्चित रूप से की जायेगी. राहुल कुमार, जिला निर्वाची पदाधिकारी