लालू -नीतीश , लोहिया व कर्पूरी की धारा को पतन को ओर ले जा रहे : हुकुमदेव संवाददाता पटना. भाजपा के वरिष्ठ नेता व सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे दोनों लोहिया व कर्पूरी का धारा को पतन की ओर ले जा रहे हैं. ये लोग समाजवादी नहीं हैं. उनकी बात करने का कोई नैतिक अधिकार इनलोगों को नहीं है. ये लोग 1974 में राजनीति में आए. यादव सोमवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारोें से बात कर रहे थे. इस मौके पर पूर्व मंत्री प्रेम कुमार, संजय मयुख, योगेंद्र पासवान और अजफर शमसी मौजूद थे. यादव ने कहा कि लालू व नीतीश बताएं कि उनके साथ पिछड़ा, अति पिछड़ा का कौन नेता साथ है. उन्होंने आरक्षण की चर्चा करते हुए कहा कि कर्पूरी फाॅर्मूला सबसे वैज्ञानिक था. जाति के नाम पर राजनीति करनेवाले कभी समाज के नेता नहीं हो सकते. तांत्रिक प्रकरण की चर्चा पर कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ा तंत्र जनतंत्र होता है. उनको जनतंत्र में भरोसा नहीं रहा. पुर्व मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि पहली बार कोई अतिपिछड़ा प्रधानमंत्री बना है. लालू प्रसाद की भाषा आपत्तिजनक है. प्रधानमंत्री के प्रति लालू प्रसाद की भाषा आमार्यादित है. पिछड़ा इसे कभी माफ नहीं करेगा. ये लोग सामाजिक न्याय के नाम पर सिर्फ ढोंग कर रहे हैं. समाज के सबसे निचले पायदान पर बैठे व्यक्ति को मुख्यधारा में लाना हमारी प्राथमिकता में है. हमारा एजेंडा विकास है. आरक्षण के मुद्दे को महागंठबंधन को लोग डायवर्ट कर रहे हैं. भाजपा प्रवक्ता योगेंद्र पासवान ने कहा कि लालू ,नीतीश को दलितों व महादलितों पर बोलने का अधिकार नहीं है.
BREAKING NEWS
लालू -नीतीश , लोहिया व कर्पूरी की धारा को पतन को ओर ले जा रहे : हुकुमदेव
लालू -नीतीश , लोहिया व कर्पूरी की धारा को पतन को ओर ले जा रहे : हुकुमदेव संवाददाता पटना. भाजपा के वरिष्ठ नेता व सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे दोनों लोहिया व कर्पूरी का धारा को पतन की ओर ले जा रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement