प्रभात चौपाल : वादा नहीं धरातल पर काम करनेवाला विधायक चाहिए हेडिंग-बैकुंठपुर को है तारणहार का इंतजार फोटो न-4नक्सलग्रस्त बैकुंठपुर का इलाका जहां सुरक्षा एक चुनौती बनी है. यहां के चुनावी तापमान से लोगों के मन -मिजाज व समीकरण पल-पल बन और बिगड़ रहा है. यहां सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवार वादों के साथ वोट मांग रहे हैं. यहां के वोटर्स धरातल पर काम करके दिखानेवाला विधायक की तालाश में हैं. प्रतिभा व संसाधन का धनी बैकुंठपुर आखिर दुर्दशा का दंश क्यों झेल रहा है. इसका जिम्मेवार कौन है. यहां चुनावी परिवेश में यह एक महत्वपूर्ण सवाल है. प्रभात खबर द्वारा कतालपुर में चौपाल लगा कर कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गयी. चौपाल में लोगों ने एक नवंबर को वोट देकर बिहार की दशा बदलने का संकल्प लिया है. प्रस्तुत है लोगों के सोच, समस्या व मांग पर आधारित यह रोपोर्ट-संवाददाता, बैकुंठपुर चुनावी पारा सातवें स्थान पर है. बैकुंठपुर को अपने तारण हार का इंतजार है. डिग्री कॉलेज का सपना टूट रहा है. शिक्षा के अभाव में बेटियां पढ़ाई नहीं कर पा रही हैं. शिक्षा जैसा मुद्दा इस चुनाव में गायब हो चुका है. चुनाव के समय ढेर सारे लुभावने वादे किये जाते हैं. विश्वास में आकर लोग वोट दे देते हैं. फिर वादों का हस्र क्या होता है, यह सोच कर आत्मगलानी व गुस्सा आता है. चुनावी लहरों में बह कर बाद का विकास दम तोड़ता प्रतित होने लगता है. आखिर कब तक जनता धोखे खाती रहेगी. कब तक चलेगी ऐसी राजनीति. इन सवालों को लिये लोगों ने इस बार कुछ अलग सोच रखा है. विधायक की तलाश इस रूप में है जो जाति, धर्म, भेदभाव से ऊपर उठ कर आमजन के दुख-दर्द को समझे. घूसखोरी पर अंकुश लगाये. प्रशासनिक स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़े. किसानों की समस्या को दूर करे. गांवों में बिजली, चिकित्सा व सड़क की आवश्यकता पूरी करे. बच्चों की उच्च शिक्षा एक बड़ी समस्या है. विवशता के कारण खास कर हजारों लड़कियां पढ़ाई बंद कर देने के लिए मजबूर हो जाती हैं. इसके लिए उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा की व्यवस्था ग्रामीाण इलाकों में हो तो आर्थिक, मानसिक व भौतिक निजात मिलेगी. क्या हैं जनता की उम्मीदें- आमजन के साथ भेदभाव बंद किया जाये – महिलाओं की सुरक्षा व न्याय की हो प्रधानता- बैकुंठपुर में उच्च शिक्षा के लिए खोला जाये डिग्री कॉलेज- ग्रामीण परिवेश में तकनीकी शिक्षण संस्थान हो- सरकारी अस्पताल में हो महिला डॉक्टरों की तैनाती – छात्रों के लिए शिक्षा लोन को आसान किया जाये- प्रखंडों में कोचिंग संस्थानों पर तत्काल लगाया जायेे प्रतिबंध- गांव में बिजली सुविधा 18 घंटे उपलब्ध करायी जाये- किसानों को खेती के लिए सस्ते ऋण की व्यवस्था हो- विधायक चौपाल लगा कर जन समस्याएं सुनें क्या कहते हैं मतदातासुबे में बेराजगारी आसमान छू रही है. शिक्षित बेरोजगारों की बड़ी संख्या है, जो रोजी-रोटी की तलाश में भटकते फिरते हैं. दो वक्त की रोटी समस्या बनी है. हम वोट उसे देंगे, जिसकी सरकार रोजगार मुहैया करायेगी. फोटो नं-5, लगन मांझी बिजली यहां की मुख्य समस्या है. बहुएं मैके से सोलर लेकर ससुराल आती हैं. गांव में बिजली का दर्शन दूर की बात है. हम वोट उसे देंगे जिसके प्रयास से घरों में बिजली के बल्ब जलेंगे.फोटो नं-6, रामकली देवी यहां मौसम के भरोसे खेती होती है. फसल क्षति मुआवजे का भुगतान नहीं हो पाता. हम विधायक उसे चुनेंंगे जो किसानों के दर्द को समझ कर सहयोग करेगा. फोटो नं-7, विक्रमा साह अस्पताल में साधन रहते नवजात बच्चों को रेफर कर दिया जाता है. यहां न डॉक्टर अपने फर्ज पर है न प्रतिनिधि को इसकी परवाह है. हम वोट उसे देंगे जो हमारे बच्चों के जीवन से जुड़े मुद्दे का ख्याल रखेगा.फोटो न-8, जगदीश रामनक्सलग्रस्त इलाका होने के कारण सुरक्षा व संरक्षा एक बुनियादी आवश्यकता हो गयी है. यहां हमेशा हर कोई अपने को असुरक्षित मानते हुए पलायन के मुड में है. हम वोट उसे देंगे जो हमारी सुरक्षा दे सकेगा.फोटो नं-9, कन्हैया सिंहअच्छी तरह सोच-समझ कर हम विधायक चुनेंगे, जिससे अगले पांच वर्षों तक किसी तरह का अफसोस ना रहे. इस बार हम धोखा खानेवाले नहीं हैं.फोटो नं-10, मुकेश कुमार राम
BREAKING NEWS
प्रभात चौपाल : वादा नहीं धरातल पर काम करनेवाला विधायक चाहिए
प्रभात चौपाल : वादा नहीं धरातल पर काम करनेवाला विधायक चाहिए हेडिंग-बैकुंठपुर को है तारणहार का इंतजार फोटो न-4नक्सलग्रस्त बैकुंठपुर का इलाका जहां सुरक्षा एक चुनौती बनी है. यहां के चुनावी तापमान से लोगों के मन -मिजाज व समीकरण पल-पल बन और बिगड़ रहा है. यहां सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवार वादों के साथ वोट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement