18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिनों में बदल गया मौसम का मिजाज

चार दिनों में बदल गया मौसम का मिजाज हफ्ते भर में दो विक्षोभ का असर मौसम पर गोपालगंज : चार दिनों में मौसम का मिजाज बदल गया है. बदलता मौसम दशहरे के दूसरे दिन से देर रात और सुबह निकलनेवाले लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास करा रहा है. सोमवार का मौसम भी बाकी दिनों […]

चार दिनों में बदल गया मौसम का मिजाज हफ्ते भर में दो विक्षोभ का असर मौसम पर

गोपालगंज : चार दिनों में मौसम का मिजाज बदल गया है. बदलता मौसम दशहरे के दूसरे दिन से देर रात और सुबह निकलनेवाले लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास करा रहा है. सोमवार का मौसम भी बाकी दिनों की तरह रहा. न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि की भरपाई अधिकतम तापमान में आयी कमी ने पूरी कर दी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 31.6 और 16.3 डिग्री सेल्सियस रहा.

विभाग ने 31 अक्तूबर तक के लिए मौसम की बाबत पूर्वानुमान में बताया है, इसके अनुसार इस दौरान अधिकतम तापमान 23-33 और न्यनूनतम 17-18 डिसे के बीच रहेगा. मौसम में आये अप्रत्याशित बदलाव की वजह पहाड़ों पर भारी बारिश और बर्फबारी है. ऐसे में आनेवाली पछुआ हवा साथ में ठंड भी लायेगी. अगर हवा का रुख नहीं बदलता है, तो अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान और घट सकता है. मौसक वैज्ञानिक एसएन पांडेय की मानें,

तो मौसम में आये इस बदलाव की वजह पश्चिमी विक्षोभ है. हफ्ते भर में दो विक्षोभ का असर मौसम पर आना ही है. विक्षोभ के आने के पहले तापमान में कुछ वृद्धि और गुजरने के बाद कमी सामान्य प्रवृत्ति है. इस दौरान आसमान के ऊपरी हिस्से में चलनेवाली पछुआ हवाओं की तासीर ठंडी होती है, लिहाजा तापमान गिरता है. अमूमन ये हवाएं गोरखपुर या इसके आसपास से गुजरती हैं. लिहाजा यहां का मौसम अपेक्षाकृत अधिक प्रभावित होता है. मौसमविद् एमएस लाल के अनुसार सितंबर-अक्तूबर में न बादल रहे न बारिश हुई. मौसम साफ रहने से धरती की उष्मा के बिना किसी बाधा के विसर्जन की वजह भी तापमान में कमी की वजह हो सकती है. फिलहाल ये स्थायी नहीं है. सही रूप से मौसम दीपावली के बाद ही बदलेगा.

बदलाव के आसार28 अक्तूबर के आसपास दक्षिणी-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के साथ ही मौसम में कुछ बदलाव अपेक्षित है. मौसम विभाग के अनुसार 29 अक्तूबर को उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में बादल रहेंगे. छिटपुट बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय की मानें, तो अक्तूबर के अंत से नवंबर के पहले हफ्ते का पूर्वानुमान जताया है. इस दौरान 29 अक्तूबर 4, 7 और 8 नवंबर को हल्की बारिश की संभवना है.पिछले चार दिनों का तापमानतारीख माह अधिकतम न्यूनतम22 अक्तूबर 33 21.223 अक्तूबर 32.6 15.624 अक्तूबर 32.7 14.725 अक्तूबर 31.6 16.3बीमार बना सकता है बदलता मौसममौसम बदल रहा है.

सुबह, शाम व रात में ठंड, तो दिन में धूप व गरमी. तापमान में यह उतार – चढ़ाव सेहत पर भी असर डाल रहा है. थोड़ी भी लापरवाही बीमार बना सकती है. अस्पतालों में वायर, फीवर, सरदी, जुकाम के मरीजों की तादाद में इजाफा हुआ है, तो दमा व श्वांस के मरीजों की परेशानी बढ़ी है. दमा का अटैक होने से अस्पताल में भरती होने की नौबत देखी जा रही है. हालांकि हर उम्र के लोगों पर इसका असर देखा जा रहा है, पर इनमें बच्चों व बुजुर्गों की तादाद अधिक है.

मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल के साथ निजी चिकित्सकों के पास ऐसे मरीज बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं. जिला अस्पताल के फिजीशियन डॉ एसएन सिंह के अनुसार सामान्य दिनों की तुलना में मरीजों की तादाद 25 फीसदी बढ़ गयी है. विशेषज्ञ डॉ जेजे शरण के अनुसार इन दिनों आनेवाले मरीज बुखार, नाक बहने, बार-बार छींक आने, सूखी खांसी, गले में खराश व दर्द, कान में दर्द, सिरदर्द व सुस्ती आदि से परेशानी देखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें