श्रीलंका-वेस्टइंडीज मैच में बारिश का खललकोलंबो. वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के 244 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक विकेट पर 20 रन बनाये, जब बारिश के कारण चाय के बाद दिन का खेल जल्द समाप्त करना पड़ा. वेस्टइंडीज को जीत के लिए अभी 224 रन और चाहिए, जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं. वेस्टइंडीज ने ब्रेक से ठीक पहले सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट का विकेट गंवाया, जो सिर्फ तीन रन बनाने के बाद धम्मिका प्रसाद की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये. ब्रेक के समय शाई होप 17 रन बना कर खेल रहे थे. इससे पहले ब्रेथवेट (29 रन पर छह विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के आगे श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 206 रन ही बना सकी. इससे वेस्टइंडीज को 244 रन का लक्ष्य मिला. श्रीलंका की टीम शनिवार को दो विकेट पर 77 रनों से आगे खेलने उतरी और वेस्टइंडीज ने शुक्रवार के नाबाद बल्लेबाज कौशल सिल्वा (32) और दिनेश चंदीमल (12) को पवेलियन भेज कर उसका स्कोर चार विकेट पर 84 रन कर दिया. सिरीवर्दने ने इसके बाद कप्तान मैथ्यूज के साथ पांचवें विकेट के लिए 67 रन जोड़ कर पारी को संभाला. वह हालांकि 42 रन बनाने के बाद ब्रेथवेट की गेंद पर ब्लैकवुड को कैच दे बैठे. ब्रेथवेट ने लंच से ठीक पहले कुशाल जनित परेरा (05) का पवेलियन भेज कर अपना दूसरा विकेट हासिल किया. लंच के बाद रंगना हेराथ (17) ने ब्रेथवेट की गेंद पर स्लिप में जरमेन ब्लैकवुड को कैच दिया, जबकि दिलरुवान परेरा ने भी इसी गेंदबाज की गेंद को डीप मिडविकेट पर केमार रोच के हाथों में खेला. मैथ्यूज भी 46 रन बनाने के बाद ब्रेथवेट की गेंद पर ब्लैकवुड को कैच दे बैठे, जबकि इसी जोड़ी ने नुवान प्रदीप को भी पवेलियन भेज कर श्रीलंका की पारी का अंत किया. जिरोम टेलर और जोमेल वारिकन ने भी दो दो विकेट हासिल किये.
BREAKING NEWS
श्रीलंका-वेस्टइंडीज मैच में बारिश का खलल
श्रीलंका-वेस्टइंडीज मैच में बारिश का खललकोलंबो. वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के 244 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक विकेट पर 20 रन बनाये, जब बारिश के कारण चाय के बाद दिन का खेल जल्द समाप्त करना पड़ा. वेस्टइंडीज को जीत के लिए अभी 224 रन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement