या अली, या हुसैन के नारों से गूंजा शहर विभिन्न मार्गों से करबला पहुंचा ताजिया इमाम हुसैन की शहादत में अकिदतमंदों ने रखा रोजा फोटो नं- 3,4,5संवाददाता, गोपालगंजशनिवार को या अली, या हुसैन से शहर गूंज उठा. मौका था मुहर्रम पर्व का. शनिवार को अहले सुबह मिलान की रस्म अदा की गयी. तीन दर्जन से अधिक गांवों का ताजिया शहर के प्रखंड परिसर कार्यालय पहुंचा, जहां विभिन्न अखाड़े के लोग एक-दूसरे से मिलान किया. मौके पर महिला, पुरुष व बच्चे भी मौजूद थे. गौरतलब है कि आज ही के दिन दसवीं मुहर्रम को इमाम-ए-हुसैन ने मैदान-ए-करबला में मजिद का नाम हमेशा के लिए दुनिया से मिटा दिये और इस्लाम तथा इंसानियत को जिंदा रखा. इमाम हुसैन की शहादत की याद में प्रतिवर्ष मुसलमान भाई ताजिया जुलूस निकालते हैं. परंपराओं को जीवंत करते हुए शनिवार को शाम तीन बजे से ताजिया लिये अखाड़े के लोग विभिन्न करबलाओं का रुख किया. गांव से लेकर शहर तक ताजिया का जुलूस निकाला गया. इमाम-ए-हुसैन की शहादत पर अकिदतमंदों ने रोजा रखा तथा मातम का इजहार किया. शहादत का पर्व संपन्न हो गया. शहर के जंगलिया, हजियापुर, पुरानी बाजार सहित कई जगहों से ताजिया का जुलूस, ईदगाह व दरगाह पहुंचा. थावे के पीपराही, इंद्रवा, वृंदावन, पाखोपाली, जगमलवा, वेदु टोला, गजाधर टोला, विदेशी टोला, मुकेरी टोला से ताजिया का जुलूस अखाड़ा थावे बाजार में पहुंचा. वहीं, बरौली बाजार स्थित दरगाह पर कोटवा, रतनसराय, मिलकाना, जाफरटोला, बढ़ेया से ताजिया का अखाड़ा निकल कर करबला पहुंचा. वहीं, बतरदेह बाजार, बरहिमा सहित जिले की विभिन्न करबलों पर भिन्न-भिन्न प्रकार के ताजिया का अखाड़ा पहुंचा. मौके पर शहर के मुखिया महम्मद आलम, गुड्डू, थावे में शोहराब प्रसाद, सिबली नुबानी, अब्दुल सतार, उधव प्रसाद यादव, अफताब आलम, अजीमुल हक सहित कई गण्यमान्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
या अली, या हुसैन के नारों से गूंजा शहर
या अली, या हुसैन के नारों से गूंजा शहर विभिन्न मार्गों से करबला पहुंचा ताजिया इमाम हुसैन की शहादत में अकिदतमंदों ने रखा रोजा फोटो नं- 3,4,5संवाददाता, गोपालगंजशनिवार को या अली, या हुसैन से शहर गूंज उठा. मौका था मुहर्रम पर्व का. शनिवार को अहले सुबह मिलान की रस्म अदा की गयी. तीन दर्जन से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement