गोपालगंज : परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत किये गये बंध्याकरण में गोपालगंज सारण कमिश्नरी में पहले स्थान पर रहा. इसमें सबसे अधिक कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहा. पीएचसी ने 20 दिनों में 147 महिलाओं का ऑपरेशन किया, जबकि फुलवरिया रेफरल अस्पताल ऑपरेशन करने में सबसे पीछे रहा.
रेफरल अस्पताल में महज 28 महिलाओं का ही बंध्याकरण किया गया. पिछले 20 सितंबर से 10 अक्तूबर तक परिवार नियोजन पखवारा कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के तहत अस्पतालों में चलाया गया था. सभी अस्पतालों में महिला और पुरुष का नि:शुल्क ऑपरेशन करना था. इसके लिए जिलाधिकारी राहुल कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को दिशा निर्देश भी जारी किया था. पखवारा कार्यक्रम से पहले अस्पतालों के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया था.
इसके साथ ही ऑपरेशन करानेवाले व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन कराया गया था, ताकि ऑपरेशन कराने के लिए पूरी तैयारीकी जा सके. इसके साथ ही जिला स्तर पर सिविल सर्जन कार्यालय से लगातार अभियान की मॉनीटरिंग की जा रही थी, जिसका नतीजा रहा कि सारण में गोपालगंज पहले स्थान पर रहा. किस अस्पताल में कितना ऑपरेशन प्रखंड का नाम संख्या बैकुंठपुर 146 बरौली 112भोरे 064कटेया 151 कुचायकोट 147मांझा 100पंचदेवरी 71फुलवरिया 28 सिधवलिया 52 थावे 104 उचकागांव 99विजयीपुर 78अनुमंडल अस्पताल 75सदर अस्पताल 59क्या कहते हैं अधिकारी परिवार नियोजन पखवारे के तहत विशेष अभियान 20 सितंबर से सभी अस्पतालों में आयोजित किया गया था.
10 अक्तूबर तक बंध्याकरण का कार्यक्रम चला. 1286 ऑपरेशन किया गया. सारण कमिश्नरी में गोपालगंज पहले स्थान पर है. इसमें कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सबसे आगे रहा है.अरविंद कुमार झा, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक, गोपालगंज