जयकारा से गूंजा मां सिहासनी का दरबार हेडिंग -थावे मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब सप्तमी को डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया माता का दर्शन सुबह तीन बजे से लगी रही भक्तों की कतार यूपी-बिहार सहित कई राज्यों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने की उपासना सीसीटीवी से रखी जा रही विधि-व्यवस्था पर विशेष नजर फोटो न. 39फोटो न. 37फोटो न. 38फोटो न. 39संवाददाता, थावे. नवरात्र सप्तमी के मौके पर सोमवार को थावे मंदिर में मां सिहासनी के दर्शन के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा था. सुबह तीन बजे से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी थी. दोपहर दो बजे तक यहां आस्थावान जुटे रहे. कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालुओं ने माता का जयकारा लगाते हुए मां सिहासनी का दर्शन किया. पूरे दिन मंदिर परिसर का माहौल भक्तिमय बना रहा. श्रद्धालुओं ने मां सिहासनी की उपासना के बाद भगवान रहषु की पूजा-अर्चना की. इस बार यूपी-बिहार, मध्य प्रदेश, दिल्ली के अलावे कई राज्यों से श्रद्धालु थावे मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं. सप्तमी को करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के मां सिहासनी के दर्शन का अनुमान है. धार्मिक न्यास समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं. मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है. मंदिर परिसर में ही नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन के कई आलाधिकारी सोमवार को दिन भर मंदिर परिसर की विधि – व्यवस्था में लगे रहे. थावे जंगल भी गये श्रद्धालुऐतिहासिक थावे मंदिर में मां सिहासनी के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए थावे का जंगल भी आकर्षण का केंद्र बना है. आदि शक्ति मां सिहासनी के दर्शन करने के बाद पर्यटक थावे की जंगल से लेकर राजा के किला का भ्रमण कर रहे हैं. मंदिर परिसर में फोटो दुकानदारों की भी चांदी है. बाहर से आये लोग यहां समानों की खूब खरीदारी कर रहें हैं. एसएसबी और बीएमपी सुरक्षा में मुस्तैदथावे मंदिर में श्रद्धालुओं की जुटती भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया है. मंदिर परिसर से लेकर सड़क तक अर्धसैनिक बल तैनात किये गये हैं. प्रशासन के मुताबिक एसएसबी, एसआरएस, बीएमपी, बिहार पुलिस, होमगार्ड जवान के अलावे स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं को तैनात किया गया है. थावे मंदिर में महाभोग आज नवरात्र के आठवें दिन मंगलवार को महाभोग का आयोजन किया जायेगा. महाभोग के दिन मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. थावे मंदिर समिति की ओर से महाभोग प्रसाद का वितरण कराया जाता है. मंदिर के मुख्य पुजारी सुरेश पांडेय ने बताया कि बुधवार को महानिशा पूजा और गुरुवार को पूर्णाहुति होगा.
BREAKING NEWS
जयकारा से गूंजा मां सिहासनी का दरबार
जयकारा से गूंजा मां सिहासनी का दरबार हेडिंग -थावे मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब सप्तमी को डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया माता का दर्शन सुबह तीन बजे से लगी रही भक्तों की कतार यूपी-बिहार सहित कई राज्यों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने की उपासना सीसीटीवी से रखी जा रही विधि-व्यवस्था पर विशेष नजर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement